
जब तक नॉर्मलाइजेशन रद्द नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। हम यहां से नहीं जाएंगे चाहे ये लोग लाठी चलाए तब या प्रशासन के हाथ में है, खान सर – छात्रों को गुमराह कर रही हैं सरकार, हम लाठी खाने के लिए तैयार हैं जब तक नॉर्मलाइजेशन नहीं होता। ‘हम अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं , खान सर अभी बीपीएससी के परीक्षा को लेकर पटना में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत में खराबी आ गई है आखिर क्या वजह है जो खान सर की तबीयत खराब हो गई ..
तबीयत खराब होने की वजह बताई जा रही है ??
खान सर ऐसे व्यक्ति हैं जो बच्चों के हित में सोचते हैं शनिवार को उन्हें पटना के एग्रीज अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है की खान सर को डिहाइड्रेशन और बुखार की वजह से डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में एडमिट कराया गया है तबीयत खराब होने की वजह बताई जा रही है की धरना देना देर रात तक जगना, खाना समय पर नहीं खाना ज्यादा बोलना बहुत तरह की बातें हैं जिसके कारण खान सर की तबीयत बिगड़ गई है।

खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया ??
हाल ही में बीएससी के परीक्षा को लेकर खान सर ने धरना दे रहे हैं उन्होंने बच्चों से यह वादा किया कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता मैं घर नहीं जाऊंगा इसके बाद खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया और अंदर बंद कर दिया गया इसके बाद खान सर पीछे नहीं हटे और रात दिन धरना देते रहे खान सर को गिरफ्तार करने का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि उनका फैन फॉलोइंग बहुत बड़ा है इसलिए उनको साइड करना चाहते हैं पर खान सर ने सभी बच्चों को या आश्वासन दिया कि मैं, जब तक आपको न्याय नहीं दिलाता तब तक नहीं जाऊंगा इसके बाद खान सर की तबीयत में खराब भी आ गई है अब उनको भर्ती होना पड़ रहा है
पटना पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि खान सर ??
हालांकि आपको बता दूं खान सर को हिरासत में नहीं लिया गया था पटना पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि खान सर को नहीं अरेस्ट किया गया और ना ही हिरासत में लिया गया था पटना पुलिस ने झूठी खबर फैलाने का आरोप में खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ फर्जी अफेयर दर्ज की है सचिवालय थाना की सीडीपीओ डॉक्टर अनु कुमारी ने कहा।

चाहे मुझे कुछ भी हो जाए मैं तभी मानूंगा जब तक ??
लोगों ने यह झूठी खबर फैलाई थी की खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पर खान सर पुलिस स्टेशन में खुद की मर्जी से लाया गया था, फिर पुलिस स्टेशन से खान सर को उसी जगह पर छोड़ दिया गया जहां पर धरना दे रहे थे| खान सर ने यह बयान दिया है चाहे मुझे कुछ भी हो जाए मैं तभी मानूंगा जब तक के नॉर्मलाइजेशन रद्द नहीं करते, या तो मुझे नोटिफिकेशन दे दें जो करना होगा मैं कर लूंगा, अब खान सर माननीय प्रधानमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को अपील कर रहे हैं कि हमारे बातें सुन लिया जाए और अगली बार हम उनका एहसान चुका देंगे ।