दिलजीत दोसांझ अभी पूरे भारत टूर कर रहे हैं कंसर्ट कर रहे हैं, दिलजीत दोसांझ ने करण औजला और AP DHILLON के बारे में कुछ ऐसी बातें कह दिए की लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया और यह बातें सुनते ही लोग अचंभित हो गए जब बोले, मुसीबते तो आएंगे…

दिलजीत दोसांझ अभी पूरे भारत टूर कर रहे हैं ?
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी, 1984 को पंजाब के जालंधर ज़िले के दोसांझ कलां गांव में हुआ था, यह बात तो सभी को पता है दिलजीत दोसांझ अभी पूरे भारत के अलग अलग शहर में कंसर्ट कर रहे हैं, दिलजीत दोसांझ एक ऐसा नाम है, जो अपने मेहनत और अपने बलबूते पर आज उन्होंने इतना बड़ा मुकाम पाया है उनको देखकर सुनकर मन शरीर तन मन में ऊर्जा भर देता है अभी कंसर्ट के दौरान बहुत सारा वीडियो वायरल हुआ है जो कि आप लोगों ने सोशल मीडिया पर जरूर देखा ही होगा। दिलजीत दोसांझ अभी पूरे भारत में अपना डंका पीट रहे हैं,अपने सुर से लोगों के मन को प्रसन्न कर दिया है इनको चाहने वाले और दिल से प्यार करने वालों की कमी नहीं है।

पंजाबी कलाकार करण औजला और Ap Dhillon,
पंजाबी कलाकार करण औजला और Ap Dhillon, दिलजीत दोसांझ यह ऐसे कलाकार हैं जो अपने दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में पैर जमा दिए हैं आज संगीत की दुनिया को अलग दिशा में ले जाने का काम कर रहे हैं, पंजाब के छोटे-छोटे गांव से निकलकर आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना अपना डंका पीट रहे हैं और संगीत को दुनिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचने का काम कर रहे हैं और यह वह कलाकार हैं जो इंडिपेंडेंस है।

दिलजीत दोसांझ ने कहीं कुछ बातें, चलिए
क्या वजह थी जो दिलजीत दोसांझ कंसर्ट को रोक कर बीच में कुछ बातें लोगों को बताइए चलिए हम बताते हैं आपको, जैसे दिलजीत दोसांझ पूरे भारत भर में अपना कंसर्ट कर रहे हैं इस प्रकार अब करण औजला और AP DHILLON भी अपना कंसर्ट शुरू करने जा रहे हैं इसी बात पर दिलजीत दोसांझ ने कहीं कुछ बातें, चलिए आपको बताते हैं।

दिलजीत दोसांझ कहते हैं :-
दिलजीत दोसांझ कहते हैं :- “मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और AP DHILLON उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक, यह इंडिपेंडेंस म्यूजिक का टाइम शुरू है मुसीबतें तो आएंगे जब कोई revolution मुसीबत तो आती रहती है पर हम अपना काम करते जाएंगे. जितने भी इंडिपेंडेंस आर्टिस्ट हैं उनको प्रॉब्लम आएगी. जोर और मेहनत डबल कर दो, भारतीय संगीत का टाइम आ चुका है. पहले बाहर का कलाकार आते थे तो उनकी टिकट ब्लैक में होती थी लाखों में और अब भारतीय कलाकार का टिकट ब्लैक हो रहा है. इसलिए तो कहते हैं vocal for local हैं . ये मेरा देश का झंडा लव यू ऑल ”।
https://www.instagram.com/reel/DDXhHg2yiGJ/?igsh=MWR0emZzbzBnMjFhMA==

दिलजीत दोसांज का शादी हुआ है या नहीं ??
दिलजीत दोसांझ अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है की दिलजीत का शादी हुआ है या नहीं। वैसे तो दिलजीत दोसांझ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कभी बात नहीं करते हैं और ना ही अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बात करते हैं पर आपको बता दूं दिलजीत दोसांज शादीशुदा है,
हां, दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं. दिलजीत के दोस्त ने खुलासा किया है कि दिलजीत की शादी भारतीय-अमेरिकी महिला से हुई है और उनका एक बेटा भी है. दिलजीत की पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम इन दोनों में अनुबंध की खबरें चल रही हैं 2017 में इन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया था पर 2019 में फिर से अलग होते हैं क्योंकि इनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा था इसलिए उन्होंने अलग ही रहना ठीक समझा और आज दोनों अलग-अलग रहते हैं।

दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ ??
पोपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कंसर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है सोशल मीडिया ओपन इस बार कंसर्ट का तमाम वीडियो और तस्वीर मौजूद है इन दोनों दिलजीत का गानों का खुमार फैन के सिर चढ़ कर बोल रहा है दिलजीत के गानों को सुनता नजर आ रहा है यह तो सभी को पता है की दिलजीत कंसर्ट के लिए मोटी रकम लेते हैं
लेकिन आपको पता है की एक इवेंट का कितना पैसा लेते हैं दिलजीत दोसांझ भारत के उन कलाकारों में से हैं जो सबसे ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इवेंट के लिए 4-5 करोड़ तक चार्ज करते हैं। अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो बेशुमार है. जी हां दिलजीत के पास बेशुमार दौलत है उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कमाई है रिपोर्ट्स के माने तो पापुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पास लगभग 180 करोड़ के आसपास बताया जाता है

दिलजीत दोसांझ के कमाने का स्रोत’ ??
‘दिलजीत दोसांझ के कमाने का स्रोत’ बता दे कि दिलजीत दोसांझ बिजनेश वेंचरस,टेलीविजन, इंपिरिएंस, सोशल मीडिया , एंडोर्समेंट , से मोटी कमाई कर लेते हैं, इसके अलावा दोसांझ ने दो कपड़ों के ब्रांड अर्बन पेंडु, वेयर 6 , लॉन्च के साथ एंडपॉनशिप में भी कदम रखा है। इस वक्त दिलजीत दोसांझ Dil Luminati concert को लेकर चर्चा में है सिंगर के इस इवेंट में बड़े संख्या में फैंस पहुंचे थे दिल्ली में दिलजीत के कॉन्सर्ट वजह से भारी ट्रैफिक जमा रहा । दिलजीत के कॉन्सर्ट के न जाने कितने वीडियो फोटो वायरल हो रहे हैं हर कोई इस वक्त दिलजीत पर प्यार लुटा रहे और दिलजीत का तारीफ कर रहा।

दिलजीत दोसांझ की फिल्मों की सूची,दोसांझ का पहला गाना ??
दिलजीत की पहली एल्बम का नाम इश्क दा उदा अदा था जो कि साल 2000 में t-series डिवीजन फंड टूल्स कैसेट द्वारा रिलीज कि गई। आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि दिलजीत का असली नाम दलजीत है, उस समय Rajendra Singh पिंटून कैसेट में काम किया करते थे, उन्होंने ही दलजीत खुद का नाम दिलजीत लिखने को कहा था इसके बाद दलजीत ने अपने नाम को दिलजीत किया और आज वो लाखों दिल जीत भी रहे है।
2011 में दिलजीत ने the lion of Panjab पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया ये फिल्म बॉक्स ऑफिस भले ही नहीं चल पाई थी फिर भी दिलजीत रुके नहीं और फिर उन्होंने अपने सफल और पॉपुलर फिल्म दिया जैसे :- “जिन्हें मेरा दिल लुटिया”, “जट और जूलियट“,“जट और जूलियट 2”, डिस्को सिंह सुपर सिंह और साधा में काम किया और लोगों के सामने साबित कर दिया कि ना वो केवल अच्छे सिंगर बल्कि अच्छे एक्टर भी है।