टीवी सीरियल के अनुपमा के रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर यह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है इस बार फिर रूपाली गांगुली पर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया गया है उनकी सौतेली बेटी ने, किस कारण से रूपाली गांगुली के ऊपर आरोप लगाया गया है…

सौतेली बेटी ने पोल खोलकर रख दी ?
अनुपम यानी रूपाली गांगुली के सौतेली बेटी ने रूपाली की पोल सोशल मीडिया पर खोलकर रख दी है रूपाली गांगुली के पति अश्वनी वर्मा के बेटी ईशा के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सौतेली मां रूपाली के ऊपर काफी आरोप लगाए हैं ईशा ने क्या आरोप लगाया चलिए जानते हैं…
सौतेली बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाया है ?
टीवी सीरियल अनुपमा से रूपाली गांगुली ने घर घर में पहचान बनाई हैं उनके किरदार को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया है लेकिन बीते कई दिनों से गिरी हुई है पहले एक्टर के कई को स्टार ने उनकी वजह से सो छोड़ने की बात कही थी अब उनकी सौतेली बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाया है आपकी चहेती अनुपम यानी रूपाली गांगुली इन दिनों सुर्खियों में है एक्ट्रेस के सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है एक्ट्रेस के पति सामने आकर सफाई भी दी थी लेकिन अब ईशा वर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नए खुलासों से सनसनी मचा दि है

रूपाली गांगुली बेरहम और कंट्रोल करने वाली है ?
अनुपम यानी रूपाली गांगुली के सौतेली बेटी ने रूपाली पर आरोप लगाए हैं कि वह बेरहम और कंट्रोल करने वाली है रूपाली ने मेरे पिता को फसाया है मेरा बसा बसाया घर भी तोड़ा है सबसे बड़ा आरोप लगाया गया कि मेरे पापा मम्मी के रूम में रूपाली भी आकर रहती थी और गहने भी चुरा लिया करते थे रूपाली ने मुझे और मेरी मम्मी को मेंटली फिजिकली बहुत टॉर्चर किया है रूपाली गांगुली को यह पता था की मेरे पापा शादीशुदा है फिर भी मेरे पापा से रिलेशन बनाया और हमारा बसा बसाया घर तोड़ा, मेरी और मेरी मां का जीवन बर्बाद किया|

पीठ पीछे कोई थोड़ी सी बुराई कर दे तो बुरा लगता है ?
रूपाली गांगुली से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप पे जो आरोप लगाए गए हैं इस से आपके जीवन में इफेक्ट होती है तो रूपाली कहती हैं। हां अगर मैं कहूं कि मुझे इफेक्ट नहीं होती है तो मैं झूठ बोलेगी. अबकॉश इफेक्ट होती है हम भी इंसान हैं अगर हमारे बारे में पीठ पीछे कोई थोड़ी सी बुराई कर दे तो बुरा लगता है। जो लोग प्यार करते हैं वह लोग प्यार करते रहेंगे, आप अच्छे कर्म करते जाओ अच्छी चीज आज नहीं तो कल जरूर होगी , बुरा समय कभी-कभी आता है पर अच्छाई हमेशा जीतती है।

रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में बरस उठी ?
ट्रोल और आरोप लगाने वाले पर रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में बरस उठी जब इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा की आपको कंट्रोवर्सी में लाना चाहते हैं तो अनुपम यानी रूपाली रहती है जिसके पास समय होता है वही यह बेफालतू के काम करते हैं एक उदाहरण देते हुए कहती है भाई तेरे पास काम नहीं है तो मेरे को बोल मैं तेरे को काम देती हूं यह सब छोड़ के काम धंधा मैं मन लगा कहां पर फालतू के दिमाग लगा रही है
रूपाली गांगुली के फैमिली के बारे में ?
रूपाली गांगुली के फैमिली के बारे में बात करें तो और दूर कहीं ना जाऊं रूपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा है अश्विन वर्मा की 2 शादियां हुई थी पहली शादी सपना वर्मा के साथ हुई थी और दूसरी शादी रूपाली गांगुली के साथ हुई थी रूपाली गांगुली के कितने बच्चे हैं एक संतान है जो कि बेटा है आकाश मुखर्जी जो 1997 में पैदा हुआ

रूपाली गांगुली के नेटवर्क कितना है ?
टीवी सीरियल अनुपम से रूपाली गांगुली हर घर में अपना पहचान छोड़ा है अब लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठा होगा की रूपाली गांगुली के नेटवर्क कितना है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त लगभग 22 करोड़ उनका नेटवर्क है जो उन्होंने सबसे मोटी कमाई की है वह सीरियल से कमाई की है बहुत सारे एड प्रमोशन भी करती हैं इन सब से बहुत अच्छी खासी कमाई कर लेती है
रूपाली के पति के बारे में कुछ विशेष बातें ?
रूपाली के पति के बारे में कुछ विशेष बातें :- बात करें रूपाली गांगुली के पति के बारे में जिनका नाम अश्विन वर्मा है वह काम क्या करते हैं अश्विन वर्मा एक एड एजेंसी के को ओनर है पहले नौकरी उनकी अमेरिका की एक इंश्योरेंस कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट और की मार्केटिंग ऑफिसर के तौर पर काम किया था इसके बाद रूपाली गांगुली से साल 2013 में शादी की थी इसके अलावा अश्विन वर्मा के पहले से एक बेटी है जिसका नाम ईशा वर्मा है जो कि उनकी पहली पत्नी से प्राप्त हुई थी