उर्वशी रौतेला एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं उन्होने हिन्दी फिल्मो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं साथ ही मे वह अपनी खुबसूरती और स्टाइल के चलते भी जानी जाती है उन्होने सभी को अपनी खुबसूरती का दीवाना बना रखा है वह अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती है उर्वशी का अभी एक वीडियो बोहोत तेज़ी से वायरल हो रही है जाने उस वीडियो के बारे में ;
उर्वशी रौतेला (जन्म 25 फरवरी 1994) एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं।उन्होंने 15 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और इससे पहले मिस टीन इंडिया 2009 का खिताब भी जीता। रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को हरिद्वार में हुआ था मीरा रौतेला और मनवर सिंह रौतेला, के घर एक गढ़वाली राजपूत परिवार में।

उर्वशी रौतेला कितने साल की है ??
उर्वशी रौतेला का जन्म 25 जनवरी 1994 मे उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था अब वह 32 साल की है और यह उम्र उनकी खूबसूरती को देखकर हैरान कर देने वाली है और वह इतनी खूबसूरत है की कोई भी उनकी उम्र का पता नहीं लगा सकता है इतनी सी उम्र मे आज वह मॉडल और एक्ट्रेस , मिस वर्ल्ड बन चुकी है जो की उनकी उम्र को देखकर हैरान कर देने वाली है उन्होंने सभी लोगो को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना रखा है और आज के समय बहोत से लोगो का सपना सिर्फ उर्वशी से मिलना है उनकी फैन फोल्लोविंग हैरान कर देने वाली है वह आज इस मुकाम पे है जहा जाना बोहोत से लोगो का सपना है

उर्वशी रौतेला की हैरान कर देने वाली उपलब्धी
उर्वशी रौतेला को हाल में ही ” स्त्री शक्ति नेशनल अवार्ड 2021 ” से सम्मानित किया गया है उन्होंने यह अवार्ड लेकर एक नया इतिहास रच दिया है यहां तक की उर्वशी को गोवा और महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह किशोरिया द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है उर्वशी इसी के साथ एशिया में ये उपलब्धियां हासिल करने वाली सबसे कम उम्र वाली एक्ट्रेस बन गई हैं

आखिरकार 2012 मे उर्वशी क्यो नही बनी मिस यूनिवर्स
उर्वशी ने 2012 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने की सोची थी पर वह यह करने में असमर्थ रही पर 2015 में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था 2012 में मिस यूनिवर्स का किताब न जीतने का उर्वशी ने बताया कारण
उन्होंने कहा कि 2012 में जब उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब दिया जाना था तब उनकी उम्र में 17 साल थी जबकि Contract के हिसाब से मिस यूनिवर्स की उम्र तय है और यह उम्र 18 साल की है वह 17 साल की थी इस कारण वह मिस यूनिवर्स का किताब नहीं जीत पाई उम्र 18 साल से कम होने के कारण उन्हें डिस क्वालीफाई कर दिया गया उर्वशी ने कहा कि हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रंप थे यूनिवर्स के उम्र की लिमिट 18 थी और यह बात मुझे पता नहीं थी खिताब जीतने के समय में 17 साल की थी 24 दिन ही बचे थे मेरे 18 साल पूरे होने में उस समय हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रंप मिस यूनिवर्स को को-ओन कर रहे थे

उर्वशी रौतेला मूवी लिस्ट
उर्वशी रौतेला मूवी में एक्टिंग हॉट सॉन्ग आदि के लिए मूवी में काम करती है;
1• दी लीजेंड (2005) तमिल,हिंदी,इंग्लिश, मलयालम
2 • सिंह साहब दी ग्रेट (2013) हिंदी
3 • भाग जॉनी (2015)हिंदी
4 • मिस्टर ऐरवता (2015) कन्नड़
5 • सनम रे (2016) हिंदी
6 • ग्रेट ग्रांट मस्ती (2016) हिंदी
7 • काबिल (2017) हिंदी, तेलगू, तमिल
8 • हते स्टोरी 4 (2018) हिंदी
9 • पागलपंती (2015) हिंदी
10 • वर्जिन भानुप्रिया (2020) हिंदी
11 • दी लीजेंड (2022) हिंदी,कन्नड़, तेलुगू तमिल मलयालम
12 • जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (2024) हिंदी
13 • घुसपेठिया (2024) हिंदी

उर्वशी रौतेला की networking
उर्वशी रौतेला एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक बेहतरीन मॉडल भी है उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकशन के साथ आज इतनी सुसस्स हासिल करी है वो सिर्फ एक वीडियो के लिए 40 लाख रुपए चार्ज करती है वह एक मूवी के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करती है और वेब सीरीज से भी बढ़िया मोटा पैसा छाप लेती है जानकारी के अनुसार मुंबई में उर्वशी जिस घर में रहती है वो भी महंगे इंटीरियर आइटम्स और पेटिंग से,

उर्वशी रौतेला का आलिशान घर और महंगी गाड़ियां
उर्वशी रौतेला का घर जुहू के पॉश इलाके में है उर्वशी रौतेला का घर स्वर्गीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बंगले से सटा हुआ है। उर्वशी रौतेला के घर की कीमत 190 करोड़ रुपए है उर्वशी रौतेला का यह आलिशान घर चार मंजिल का है। उर्वशी के इस घर में एक बगीचा और पर्सोनल जिम भी है उनके घर में एक लॉन्ज एरिया और सिनेमा होल भी मौजूद है उनके पास एक मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, फेरारी 458 स्पाइडर जैसी महंगी कारें भी हैं जो काफी महंगे है जिनकी कीमत करोड़ो में है।

उर्वशी रौतेला के अफेयर की लिस्ट
हार्दिक पंड्या : उर्वशी रौतेला का नाम सबसे पहले इनके साथ जोड़ा गया था जो की एक क्रिकेटर है दोनों की पहली मुलाकात एक बिज़नेसमैन की पार्टी में हुई थी और फिर कुछ समय के बाद ही उनकी डेटिंग की चर्चा होने लगी थी और शुरू में यह न्यूज़ आग की तरह फैल रही थी पर उनका यह रिस्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल सका.
ऋषभ पंत: उर्वशी रौतेला का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी जुड़ा था दोनों के बीच का रिश्ता लव-हेट रहा और बहोत से विवाद भी हुए एक रिपोर्ट के अनुसार एक-दूसरे को व्हाट्सएप और कॉल पर ब्लॉक कर दिया है। उर्वशी और ऋषभ ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट भी किया। हालांकि, कुछ महीने के बाद ऋषभ ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसने उर्वशी की सभी अफवाहों को ख़तम कर दिया।

करीम बेनज़ेमा: उर्वशी रौतेला के नाम अरबपति फ़्रेंच करीम बेनज़ेमा से भी जुड़े हैं जो की एक फुटबॉलर है उर्वशी और करीम की मुलाकात दुबई में हुई थी. करीम बेंज़ेमा, रिहाना के एक्स बॉयफ़्रेंड रह चुके हैं करीम बेंज़ेमा, रियल मैड्रिड के सबसे सफल फ़ुटबॉलर माने जाते हैं हालांकि इस बारे में अभी उर्वशी का कोई जवाव नहीं आया है सजाया हुआ है उर्वशी रौतेला की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर और इंडियन रुपए में बात करे तो 238 करोड़ रुपयों से ज्यादा है। उर्वसी रौतेला एक महीने में 45 लाख से ज्यादा कमा लेती है और उनके पास करोड़ों का आलीशान घर है।