आप इनसे प्यार करें या नफरत लेकिन आप इनको अनदेखा नहीं कर सकते है। जी हां यह है बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर, कहा जाता है यह हमारे देश के सबसे टैलेंटेड डायरेक्टर है जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई है लेकिन साथ ही साथ बॉलीवुड में बहुत सी कांड भी किए है जी हां इनके ऊपर भी बॉलीवुड के गिने चुने परिवारों को मदद करने का आरोप लगता रहा है। कोई इनको लड़का कहता है तो कोई इन्हें आप समझ गए होंगे कि दुनिया इन्हें क्या कहती है,
इनके कई लोगों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है तो क्यों के साथ 36 का आंकड़ा है क्या है। करण जौहर क्यों इतने सफल होने के बाद भी कोई इनको वैल्यू नहीं देता , क्यों कोई मर्द की तरह नहीं देखा, आखिर ज्यादातर आम आदमी के नाम को सुनकर भी मुस्कुराने लगते हैं आइए जानते हैं करण जौहर के जीवन की काली सच्चाई ?

क्यों करण जौहर के नाम से चिढ़ जाते हैं ??
दोस्तों आखिर क्यों करण जौहर के नाम से चिढ़ जाते हैं क्यों करण जौहर के नाम से बॉलीवुड के कई लोग गुस्सा हो जाते हैं क्या वाकई में करण जौहर बॉलीवुड के चुगलखोर है आईए जानते हैं इनके बारे में। तो दोस्तों करण जौहर एक ऐसा नाम जहां उनकी गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म डायरेक्टर में होते हैं आमतौर पर फिल्म के डायरेक्टर कभी स्क्रीन के सामने आने का किसी बड़े स्टार की तरह मशहूर होने का मौका कम ही लोगों को मिलता है।
लेकिन कारण ने तो जैसे सब बदल के ही रख दिया हो, वह अपनी फिल्म के हीरो से ज्यादा सुर्खियों में खुद रहते हैं उनके स्टाइल उनके फैशन सेंस को दुनिया इस्तेमाल करने लग गई है साथ ही मीडिया के कैमरे हर पल कारण जौहर पीछे ही रहते हैं। अब जब कारण इतने बड़े स्टार हैं तो विवादो का रिश्ता होना तय है। वैसे तो करण अपने आपको विवादों से हमेशा दूर ही रखते है लेकिन इनके नाम ये बड़े विवाद है,जो कभी भूले नहीं जा सकते हैं, कारण जौहर के लाइफस्टाइल से परेशानी।
दोस्तों यह बात तो सभी को पता ही है कि करण जौहर दूसरों से थोड़ा अलग है और तो और यहां तक कहा जाता है कि यह खुद ही लड़के है और इनको लड़के ही पसंद आते है रिश्ता बनाने के लिए। इन्हें खूबसूरत और बॉडी बिल्डर लड़के बहुत पसंद आते हैं। तभी तो कहा जाता है कि अपने फिल्म के हीरो के साथ घंटों समय अकेले में बीतते हैं, ये ही वजह है कि कई हीरो ने इनके साथ काम करने से इनकार कर दिया। माना जाता है कि सीधे होने का अभिनय करते हैं, लेकिन यह है टेढ़े । जी हां ज्यादातर समय लड़कों के साथ है बिताना पसंद करते हैं और क्यों ये हमें बताने की जरूरत नहीं है। यह बात तो आपको भी पता है कि करण जौहर क्या चीज है

कौन है करण जौहर और कैसे इन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया ??
कौन है करण जौहर और कैसे इन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया चलिए जानते हैं करण जौहर का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य की मुंबई में 25 मई 1972 को हुआ था उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई मुंबई से ही की है स्कूल के शिक्षा उन्होंने ग्रीवांस हाय स्कूल ( Greenlawns High School) से पूरी की। इसके बाद एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स ने नामांकन करवाया। उन्होंने फ्रेंच में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। करण जौहर की बायोग्राफी की पुस्तक का नाम एंड अनसुटेबल बॉय है। जिसको पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया के द्वारा लांच किया , इस पुस्तक में उनके जन्म से निर्देशक बनने तक सभी बातों का जिक्र किया गया है।
तो दोस्तों करण जौहर के पिता का नाम यश जौहर है जो कि धर्मा प्रोडेक्शन (Dharma production) संस्थापक थे, और मां का नाम हीरु जोहर है वह फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की छोटी बहन हैं करण जौहर अपने माता पिता की इकलौते संतान है। फिल्मों में अभिनेता के तौर पर किए गए कार्य एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल इंद्रधनुष में काम करके किया है इस सीरियल में उन्होंने श्रीकांत नामक किरदार की भूमिका निभाई थी फिर 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इस फिल्म में.
उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के दोस्त की भूमिका निभाई थी साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने सहायक निर्देशक विक्रम भी काम किया था फिर यह 2007 में फिल्म ओम शांति ओम में 2008 में फिल्म फैशन और 2009 में फिल्म लक बाई चांस में कैमियो के रूप में दिखे। उसके बाद 2015 में उनके पूर्ण रूप से अभिनीत फिल्म बॉम्बे बेल्टएट जिसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर कपूर भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन करण जौहर द्वारा किए गए अभिनय के प्रशंसा की उनके अभिनय की तारीफ करते हुए फिल्म आलोचक सरिता एक तंवर ने कहा कि फिल्म में करण जौहर ने अपने किरदार को बहुत सम्माननीय तरीके से निभाया है जो पुलिस तरह से प्रशंसा करने के लायक है क्योंकि वह एक प्रोफेशनल अभिनेता नहीं है यह उनका क्षेत्र नहीं फिर भी उन्होंने अच्छा काम किया है।

करण जौहर की विवादों का लिस्ट ??
कॉफी विद करण में जो भी सेलिब्रिटी आते हैं वह भी विवाद से घिर जाते हैं कुछ ऐसी लिस्ट है जो करण जौहर खुद भी और सेलिब्रिटी को भी विवादों में लाया ??
- हार्दिक पांड्या विवाद पिछले दिनों टीवी शो कॉफी विद कारण विवादों में छाया था उसके बड़ी वजह थी करण के शो पे आए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ बोले जाने पे करण हार्दिक बात पर हंस रहे थे इस पूरे विवाद में कारण को भी दोषी माना गया।
- नेपोटिज्म बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी तक थम्मा नहीं है करण पर लगातार अपने जानने वाले लोगों को बॉलीवुड में लाने का इल्ज़ाम लगता रहता है लेकिन यह विवाद तब और भी बढ़ गई जब करण के शो में आई कंगना रनाउत ने उनकी ही टीवी शो में उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया।
- करण जौहर और करीना कपूर दोस्तो कहा जाता है कि करण जौहर और करीना कपूर मिलाकर बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों का मजाक उड़ाते हैं जी हां कई बार यह बात करण जौहर ने भी कहा है करीना कपूर ने बॉलीवुड लेटेस्ट गॉसिप की जानकारी देती है लेकिन शायद ही किसी यह सोचा होगा कि दोनों ही कुछ बड़े एक्टर को छोड़ कर सब का मजाक उड़ाते हैं, करीना कपूर के पास काम नहीं है वह सैफ के साथ सेट है शादी कर के और करण जौहर ने अपना प्रोडक्शन हाउस है ऐसे में दोनों के पास पर्याप्त समय है कि लोगों की बुराई करते रहे ऐसा हम नहीं बल्कि लोग कहते है|

करण जौहर बोले क्यों लोग मुझे छक्का या गे कहते है ?
जब करण जौहर बोले क्यों लोग मुझे छक्का या गे कहते है करण जौहर कैमरे के पीछे से बेहतरीन काम करते हैं बतौर फिल्म मेकर उनका कद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है। करण जौहर असम कम पर बैठे हुए हैं जहां हर नया डायरेक्टर बनने का सपना देखता है लेकिन करण कैमरे के सामने आते हैं तो उनके हाऊ भाऊ को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते है। ट्विटर पर उनको लोग छका पता नहीं क्या-क्या कह कर पुकारते हैं इस दुख की टीस उन्होंने हाल ही में बयान दी करण जौहर ने एक वेबसाइट पर एक कलम लिख करना अफेयर इसमें उन्होंने सेक्सुअलिटी पर लोगों के भदे कमेंट के बारे में टीस को ध्यान किया उन्होंने लिखा है
” ऐसा क्यों है कि में जब भी इंस्टाग्राम पर पाउटिंग पिक्चर शेयर करता हूं तो लोग मुझे छक्का या गे कहते है करण जौहर ने आगे लिखा मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े शुरुआती लोगो में से हु जो ट्यूटर पर सबसे पहले आए तब मुझे लगा था कि मैं एक ऐसे संसार में कदम रखने जा रहा हु जहां लोग मुझे पसंद करेंगे मेरे बारे में जानेंगे और मेरे काम के बारे में जानेंगे सब कुछ बहुत अच्छा होगा लेकिन जब मैने यहां अपने विचार रखने शुरू की जो लोग मुझ से जुड़े उनकी भाषा मेरे प्रति काफ़ी अपमानजनक होती है सुबह उठते ही छक्का या गे कई भदे नामों से गुडमॉर्निंग कहा जाता है लगातार मुझे छक्का या गे कहा जाता है.
उन्होंने ने आगे लिखा मैने ये जानने की कोशिश भी की कि क्यों लोग मुझे लागतार भदे नामों से बुलाया जाता है मैने इस बारे में अपने दोस्तों से पूछा घरवालों से पूछा यहां तक कि थेरेपी वाले से भी संपर्क किया मैने उन से पूछा कि जब भी में इंस्टाग्राम पर पोंटिंग पिक्चर शेयर करता हूं तो लोग मुझे छक्का या गे कहते हैं मैंने थेरेपी बालों से पूछा कि आखिर मेरे साथ इस तरह से बाते करते है उन्होंने आगे लिखा हो सकता है कि में आपके जितना ही दुखी अकेला और उलझा हुआ हूं लेकिन एक चीज में जनता हूं कि में आप से ज्यादा अच्छा इंसान हूं ” इसके बाद बॉलीवुड के अभिनेताओं ने इनका साथ दिया था और समर्थन किया था और शाहरुख खान ने यह कहा तुम्हारी सहनशीलता और मेहनत और टैलेंट साबित करता है तुम किसी भी मामले में दूसरों से आगे हो।