भारत के सरजमी पर कदम रखते ही 90s की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने धमाके करना शुरू कर दिया है ममता ने खुलासा किया है

ड्रग्स डीलर विक्की गोस्वामी के साथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ संबंध थे यही नहीं ममता ने विक्की के साथ उनकी शादी की खबर को झूठ बताया है 

पिछले दिनों अदालत ने उनके खिलाफ चल रहे ड्रग्स केस को खारिज कर दिया अदालत ने फैसला सुनाया कि 2000 हजार करोड़ के ड्रग्स केस में ममता का कोई हाथ नहीं था ममता कल ही भारत आई है

ममता ने बताया कि 90s और 2000 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई विक्की से मिलने जाया करता था और इसलिए वह भी विक्की से मिलने  गई थीं

फिलहाल ममता ने इशारों ही इशारों में सही लेकिन ड्रग्स माफिया विकी की और बॉलीवुड स्टार्स के उसके साथ संबंधों को उजागर कर दिया है यह स्टार्स कौन है पुलिस इनके बारे में पता लगाने की कोशिश भी नहीं करेगी बल्कि इस मामले को रफा दफा कर देगी