अग्निसाक्षी के बाद मनीषा और नाना ने संजय लीला भंसाली के खामोशी में भी एक साथ काम किया जिसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड तो जीता ही लेकिन उनकी और नाना की प्रेम लीला आग के तरह फैल गई। फिर दोनों ने अपना प्रेम कहानी सब को बताया उस समय नाना शादी शुदा थे और उनकी पत्नी नीला कणटी अलग रह रही थीं