सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं बॉलीवुड के दबंग खान आज 59 साल के हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी लाइफ के इस जर्नी में कई तरह की अलग-अलग चीजे की है स्पेशली फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से सलमान खान ने बहुत कुछ ऐसा किया है. जो किस्सा उनसे जुड़ चुका है जिसके बारे में फैन्स जानने को आतुर रहते हैं ऐसे में आज उनके जन्मदिन के स्पेशल मौके पर हम आपको सलमान से जुड़े 5 बड़े फैक्ट्स बताने जा रहे है…

बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेता सलमान खान आज 59 सालों के हो चुके हैं। इस दिग्गज अभिनेता की जन्मदिन की कई प्यारी तस्वीर सामने आई है। इस दौरान सलमान खान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शानदार अंदाज में केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान अपने इसी अंदाज की वजह से बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता माने जाते हैं क्योंकि वह चाहने वालों को कभी नहीं भूलते।

सलमान खान ने क्यों नहीं की शादी?
पहला फैक्ट सलमान खान ने क्यों नहीं की शादी? बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी दास्तान से सभी वाकिफ है एक वक्त पर दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे हालांकि ब्रेकअप के बाद सुपरस्टार सलमान खान अकेले हो गए. ऐसा नहीं है कि उनकी लाइफ में दूसरी एक्ट्रेस की एंट्री नहीं हुई लेकिन कहा जाता है कि शायद सलमान कभी ऐश्वर्या को भुला नहीं पाए.

इसलिए उन्होंने कुंवारे रहने का फैसला किया इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सलमान खान को गुस्सा बड़ा आता है. जी हां सलमान खान ने एक बार रियलिटी शो में कहा था कि एक वक्त पर उन्हें काफी गुस्सा आ जाता था इस वजह से कई रिश्ते खराब हुए एक्टर को लगता है कि अगर वह शादी करेंगे तो शायद गुस्से की वजह से उनका रिश्ता खराब हो सकता है।

प्रेमिका के लिए सलमान खान बने थे दूध वाले ??
प्रेमिका के लिए सलमान खान बने थे दूध वाले? जी हां सलमान खान का पहला प्यार शाहीन थी जिन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार का दिल पहली बार धड़काया था सलमान उसे वक्त सेंट जेवियर्स कॉलेज में सेकंड ईयर में थे और वे शाहीन के कॉलेज के बाहर स्पोर्ट कार में कई घंटे उनका इंतजार किया करते थे। 19 साल की उम्र में ही सलमान लेट एक्टर अशोक कुमार की पोती शाहीन से काफी इंप्रेस हो गए थे। वह एक मॉडल थी शाहीन के लिए सलमान दूध वाले तक बन गए थे सलमान शाहीन के घर पर दूध और ब्रेड तक पहुंया करते थे।

59 की उम्र में भी कैसे हैं फिट ??
59 की उम्र में भी कैसे हैं फिट सलमान खान 27 दिसंबर को 59 साल के हो गए हैं सलमान ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी काफी पॉपुलर है सलमान रोजाना सुबह जल्दी उठते हैं और पूरी नींद भी लेते हैं उठने के बाद वह वेट ट्रेनिंग कारियो साइकलिंग और स्विमिंग करते हैं कसरत के साथ साथ सलमान खान अपने खाने पीने का भी पूरा ध्यान रखते हैं वह अपने खाने में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट शामिल करते हैं|

देशी घी खाने भी उन्हें पसंद हैं। नाश्ते में सलमान खान अंडे लो-फैट दूध और प्रोटीन शेक लेते हैं दोपहर के खाने में चावल दाल रोटी चिकन और तली हुई मछली सलाद खाते हैं। शाम को सलमान सेब और सूखे मेवे खाते है। रात के खाने में चावल चिकन और सलाद खाते हैं सोने से पहले लो फैट मिल्क प्रोटीन पीते हैं और इसी वजह से सलमान खान इतने बढ़िया फिटनेस पाके बैठे हुए है|

सलमान खान जैकी श्रॉफ की हुई लड़ाई ??
सलमान खान जैकी श्रॉफ की हुई लड़ाई ? सलमान खान को जैकी श्रॉफ अपने भाई की तरह मानते हैं सलमान खान भी जैकी श्रॉफ की काफी रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन इन दोनों के रिश्ते में दिक्कत भी आई बहुत साल पहले जैकी श्रॉफ से सलमान खान लड़ पड़े थे ऐसा सलमान खान की उसे समय की गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के कारण हुआ था। फिल्म के सेट पर यह झगड़ा हुआ था दरअसल सलमान खान को कहीं से यह अफवाह पता चली थी कि जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी डेट कर रहे हैं|

संगीता और जैकी के लिंग कप की बात जानकर सलमान को काफी गुस्सा आया. क्योंकि उसे समय संगीता बिजलानी सलमान खान की गर्लफ्रेंड थी इस बात से नाराज होकर वह जैकी श्रॉफ के फिल्म बंधन के सेट पर लड़ पड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त बात हाथापाई तक पहुंच गई थी लेकिन वक्त पर संगीता बिजलानी सेट पर पहुंच गई। संगीता बिजलानी ने सलमान खान को समझाया की जैसा वह सोच रहे हैं। वैसा कुछ नहीं है कुछ लोग सलमान को जानबूझकर उकसा रहे हैं संगीता के समझाने के बाद सामान का गुस्सा ठंडा हुआ लेकिन बाद में इनका रिश्ता भी टूट गया।

कितनी गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान ??
कितनी गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान? सलमान के पास कार कलेक्शन में बुलेट प्रूफ टोयोटा, लैंड क्रूजर Lux 200 शामिल है रेंज रोवर से पहले सलमान बुलेट प्रूफ निशांत पैट्रोल suv में भी घूमते नजर आए हैं सलमान के गेराज में ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसवीएलब्ल्यूबी 3.0 खड़ी है इन गाड़ियों के अलावा सल्लू के पास मर्सिडीज़ बेंज जी एल क्लास, मर्सिडीज़ बेंज जी एल ई 43, एमजी सव बीएमडब्ल्यू x6 और लक्स एलएक्स भी शामिल है।
सलमान खान के बारे में और भी अधिक जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक या फिर वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं|