जब वह सिर्फ 11 साल की थी तब उन्होंने अपना पहला किस किया था और जब वह 16 साल की हुई तो उन्होंने एक बास्केट बॉल खिलाड़ी के साथ डिंग डोंग किया. और जब उनकी उम्र 18 हुई तो उन्हें पहली बार लगा कि वह बाई सेक्सुअल है दोस्तों आज इस पोस्ट में हम सनी लियोनी की बचपन से लेकर एडल्ट इंडस्ट्री तक और एडल्ट फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक की कहानी तो जानेंगे साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी काफी सारी चौंकाने वाली बातें ?

सनी की पूरी जीवन की गाथा ??
सनी का जन्म 13 मई 1981 को सारनिया ओंटारियो कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था सनी के माता पिता ने उनका नाम करनजीत कौर रखा था सनी लियोन का पूरा नाम करनजीत कौर है सनी के पिता दिल्ली में पले बढ़े थे जिनकी शादी होने के बाद कनाडा चले गए. सनी के माता पिता के अलावा इनका भाई भी है सनी की स्कूल की पढ़ाई एक कैथोलिक स्कूल में हुई उनके माता-पिता को लगता था कि पब्लिक स्कूल सनी के लिए सेफ नहीं है सनी जब 13 साल की थी तब वह और उनकी फैमिली कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गई. और उनकी पूरी फैमिली कैलिफोर्निया में रहने लगी सनी को उस समय खेलो का बड़ा शौक था। जिनमें वह हॉकी और आइस्केटिंग में बहुत ज्यादा रुचि रखती थी, सनी ने कैलिफोर्निया के एक स्कूल से 10th की पढ़ाई पूरी कर ली।

सनी लियोनी नर्स बनना चाहता थी ??
उस समय वो चाहती थी नर्स बने, इस लिए स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने नर्स बनने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी. कैलिफोर्निया आ के सनी की फैमिली पैसों की तंगी से जूझने लगी थी. क्योंकि यहां का लाइफस्टाइल बहुत ही महंगा था इसलिए सनी के पापा को घर चलाने के लिए बहुत मुश्किलें आ रही थी और आए दिन आर्थिक स्थिति को लेकर उनके घर में प्रॉब्लम्स रहती थी। सभी ने यह बात समझी और पढ़ाई के साथ उन्होंने एक जर्मन बेकरी में काम करना शुरू कर दिया, इस जॉब के बावजूद उनके घर के आर्थिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा। सनी ने बेकरी के अलावा और भी कई जॉब्स की पर उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी, अब सनी की ज़रूरतें भी पूरी होना मुश्किल हो रही थी

नर्सिंग के दौरान ही सनी की एक दोस्त थी, जिन्होंने सनी को बोला कि तुम बहुत खूबसूरत हो तुम्हें मॉर्निंग में ट्राई करना चाहिए तू मॉडलिंग में हर तरफ से परफेक्ट, लग गई सनी को अपनी उस दोस्त की बात समझ आई उन्होंने मॉर्निंग करने का मन बना लिया जिस दोस्त ने सनी को मॉर्निंग करने की सलाह दी थी वह एक एजेंट को जानती थी उसने सनी को एजेंट से मिलवाया तब सनी की उम्र 18 साल थी उस एजेंट ने सनी से बोला कि मैं क्लाइंट प्रोवाइड करवाता हूं पेंट हाउस मैगजीन के लिए जी हां पेंट हाउस में एक बहुत ही फेमस और न्यूडिटी के लिए जाने जाने वाली मैगजीन थी
18 साल के उम्र से एडल्ट फिल्म की दुनिया की शुरुआत की ??
सनी को तब इस बारे में नहीं पता था एजेंट ने सनी को पेंट हाउस मैगजीन के ऑफिस आने को बोला सनी अगले ही दिन ऑफिस पहुंच जाती है वहां पहुंचकर सनी को उस मैगजीन का पूरा हकीकत पता चलता है सभी को बताया गया कि आपको बोल्ड फोटोशूट करवाने हैं जिसके लिए हम आपको 10 से 12 हजार डॉलर देंगे. सनी को उसे टाइम पैसों की बहुत ही आवश्यकता थी इतने पैसे थे

जिस से उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत कुछ आसान हो जाता है सनी ने सोचा कि इतने पैसे में तो साल भर जॉब कर के भी नहीं कमा सकती. इसलिए उन्होंने इस बोल्ड फोटोशूट के लिए हां कह दी यह फोटोशूट सनी ने साल 2001 में कराया था जिसमें उनकी फोटो कवर पेज पर छपी थी पेंट हाउस मैगजीन के मालिक ने सनी से बोला कि तुम पे करनजीत कौर नाम सूट नहीं कर रहा है. तुम्हे नाम बदलना चाहिए उसके बाद करनजीत से अपना नाम सनी रखा और मैगजीन के कवर पे लियोनी भी जोड़ दिया इस तरह उनका नाम करनजीत से सनी लियोनी हो गया।
मां पापा को हिम्मत करके खुद ही अपनी सारी हकीकत बता दी ??
सनी ने इस फोटोशूट के बाद जो पैसा मिला था उसे अपने घर पर बताया पर पूरा सच ना बता सकी सनी के मां पापा को खुशी तो हुई पर उन्होंने सनी से पूछा कि इतना पैसा आया कहां से तो सनी ने बताया कि उन्हें एक जैकपोट मिला है साथी ही सनी ने अपने घर के आसपास की दुकानों की सारी मैगजींस खरीद ली थी जिसे की उसे घर वालों को पता ना चले पेरेंट्स से तो नहीं पर फोटोशूट के बारे में अपने भाई को बता दिया था
और उनके भाई ने उन्हें सपोर्ट भी किया था। सनी की फोटो पेंट हाउस मैगजीन की फ्रंट पेज पर छपने के बाद उन्हें और भी मैगजींस के म्यूट फोटोशूट के ऑफर मिलने लगे सनी भी हर जगह काम करने जाने लगी जिससे वह बहुत तेजी से फेमस होती जा रही थी अपनी तेजी से बढ़ती प्रसिद्ध को लेकर शनि को यह एहसास हो गया क्योंकि यह सच्चाई मां पापा से ज्यादा दिन तक नहीं छिप पाएगी, मां पापा को कहीं और से ना पता चल सके इसलिए सनी ने हिम्मत करके खुद ही अपनी सारी हकीकत बता दी।

जीस इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं वहां बदनामी तो है पर पैसा बहुत है ??
उन्होंने बताया कि वह जीस इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं वहां बदनामी तो है पर पैसा बहुत है, सनी के पेरेंट्स के लिए एक बहुत ही शॉपिंग था सनी की मां भारत के गांव से थी उनकी नजरों में तो यह बहुत ज्यादा गलत था इसलिए सनी की मां सच्चाई को यक़ीन नहीं कर पा रही थी. पर उनके पापा ने स्थिति को समझा और सनी को बोला कि यह रास्ता तुमने अपनी मर्जी से चुना है तो फिर ठीक है
पर याद रखना कभी भी टेररिज्म और ड्रग्स की दुनिया में इंवॉल्व नहीं होना ना सिर्फ घर वालों की बल्कि सारे रिश्तेदारों के सामने भी सनी की सारी सच्चाई आ चुकी थी। इसलिए सब ने सनी से और उनके घर वालों से सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए. सनी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कुछ समय फोटो शूट और मैगजींस में छपने के बाद एक एडल्ट फिल्म बनाने वाली कंपनी के साथ उनका 3 साल का करार हुआ|

एडल्ट फिल्म बनाने वाली कंपनी के साथ रिलेशनशिप में आ गई ??
इस एजेंसी का नाम था प्रबिक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर सभी ने शर्त रखी थी कि वह सिर्फ लेस्बियन फिल्मों में ही काम करेंगे, लेस्बियन का मतलब सिर्फ लड़कियों के साथ ही फिल्में बनाएंगे, विविध के साथ 3 साल काम करने के दौरान वह एक मेक एडिक्शन नाम के इसी इंडस्ट्री के मॉडल के साथ रिलेशनशिप में आ गई। विविध के साथ 3 साल का करार खत्म होने के बाद सनी ने एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जिसमें वह मेन्स के साथ भी सब कुछ करती नजर आई पर इस कॉन्ट्रैक्ट पर सनी ने शर्त यह रखी थी
कि उनके सारी फिल्में सनी के बॉयफ्रेंड मेक एडिक्शन के साथ ही होंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट 6 महीने का था इसमें जितनी भी फिल्में बनी सभी बहुत देखी गई थी और सनी मेक एडिक्शन से बहुत प्यार करने लगी थीं और शादी भी करना चाहती थी। पर यह रिश्ता कुछ साल चलने के बाद टूट गया साल 2008 में सनी लियोन और मेक एडिक्शन अलग-अलग हो गए।

सनी की मां क्यों ड्रिंक करने लग गई थी ??
सनी की मां को ड्रिंक करने की आदत थी जब सनी के प्रोफेशन के बारे में पता चला तो वह कुछ ज्यादा ही पीने लगी थी, और धीरे-धीरे इतनी अल्कोहलिक हो गई थी कि उनका शरीर बेकार होता जा रहा था बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और इसलिए साल 2008 में उनकी मृत्यु हो गई इस समय सनी के लिए काफी बुरा था और इसी पूरे टाइम में वह एक एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति से मिली नाम था डेनियल वेबर डेनियल एक संगीतकार भी थे डेनियल वेबर और सनी की दोस्ती हुई और कुछ ही समय के बाद रिलेशनशिप में बदल गए। सनी और डेनियल को एक दूसरे से प्यार हो गया था,
इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर एडल्ट फिल्मों की प्रोडक्शन चालू की और अब दूसरे लोग काम कर रहे थे कुछ समय उस प्रोडक्शन को चलाने के बाद सनी और डेनियल ने यह निर्णय किया कि अब वह इस एडल्ट दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ देते हैं। अब डेनियल और सनी दोनों ही एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ चुके थे कुछ साल बाद पता चला कि सनी के पापा को कैंसर है। साल 2010 में बेकाबू हो गया इस लिए उनके पापा का भी देहांत हो सनी के माता पिता उन्हें छोड़ के जा चुके थे और उसके पास काम भी कुछ नहीं था और कुछ था तो वो थी उनकी प्रसिद्धि इसी प्रसिद्धि का सनी को फायदा ये हुआ कि 2011 में उन्हें भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस इन्विटेशन आया।

बॉलीवुड में सनी ने अपना कदम कैसे जमाया ??
सनी को इस शो में हिस्सा लेने के लिए एक लाख डॉलर ऑफर हुए सनी ने इस ऑफर को स्वीकार किया क्योंकि बहुत सारा पैसा होने के अलावा यहां कोई गलत काम नहीं था और यहां वह खुद की पर्सनालिटी को भी सामने ला सकती थी। बिग बॉस में आने के बाद शनि की फैन फॉलोइंग में बहुत बड़ा उछाल आया, जो लोग उन्हें नहीं जानते थे वह भी उनके स्माइल और क्यूटनेस पर फिदा हो गया लेकिन सनी को शो में लाना बहुत से लोगों ने गलत भी बताया. पर सनी के एंट्री से शो के टीआरपी काफी ज्यादा बढ़ गई।इसलिए विरोध करने वालों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया,

साल 2011 में ही सनी और डेनियल बीवर ने शादी कर ली जिन से सरोगेसी से शनि के जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं इसके अलावा साल 2017 में एक बच्ची को हिंदुस्तान की चाइल्ड एडॉप्शन एजेंसी से गोद लिया, यह बच्चे अक्सर सनी के साथ नजर आ ही जाती है, बच्ची का रंग सांवला है इसलिए बच्ची को कोई भी कपल गोद नहीं ले रहे थे सनी और डेनियल के पहले वह 11 कपल के द्वारा रिजेक्ट की जा चुकी थी उनके लुक की वजह से। पर सनी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने उस बच्ची को गोद ले लिया और इस बच्चे का निशा सिंह बीवर नाम रखा। सनी को बच्चों के प्रति काफी लगाव है ना सिर्फ अपने बच्चों से प्यार करती है बल्कि और बच्चों के लिए भी काफी चैरिटी करती रहती है।

सनी गूगल सर्च के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया था ??
बिग बॉस से सनी को बहुत प्रसिद्ध मिल गई इसलिए बिग बॉस खत्म होने के बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आने लगे सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिस्म 2 इस मूवी में सनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी लोगों द्वारा यह मूवी बहुत पसंद की गई उनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई। लेकिन सनी की दूसरी फिल्म जो 2013 में आई थी जैकपोट वह फ्लॉप रही इसके बाद साल 2014 में सनी लियोनी को “रागिनी एमएमएस 2” फिल्म में देखा गया रागिनी एमएमएस 2 एक बड़ी हिट रही और इस फिल्म का एक सॉन्ग बेबी डॉल लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि सिर्फ एक गाने उन्हें भारत में सुपरस्टार बना दिया,
इसके बाद उन्हें और भी बहुत सारे ऑफर आने लगे वह गूगल पर सर्च की जाने वाली टॉप सेलिब्रिटी की लिस्ट में आ गई थी और वह 4 साल तक इस लिस्ट में रही। साल 2017 में तो सनी ने गूगल सर्च के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया था. कुल मिलाकर सनी का स्टारडम बहुत ऊपर पहुंच गया सनी ने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में की है उन्होंने भारतीय सिनेमा जगत में जितना नाम एक्टिंग से कमाया है उतना ही उन्होंने आइटम सॉन्ग से भी कमाया है सनी लियोन बोलती है कि मुझे भारत में जितना प्यार मिला है इसका मुझे अंदाजा नहीं था|

सनी को उनके बैकग्राउंड की वजह से आज भी क्रिटिसाइज किया जाता है ??
हालांकि सनी को उनके बैकग्राउंड की वजह से आज भी क्रिटिसाइज किया जाता है पर उसे इंडस्ट्री से निकलकर अपने आप को सभी के कमेंट का सामना करते हुए खुद को बॉलीवुड में स्थापित करना भी एक बड़ी उपलब्धि है, सनी लियोनी एक मॉडल एक्ट्रेस होने के अलावा बिजनेस वूमेन भी है सनी लियोनी की खुद की एक वेबसाइट है सनी लियोनी डॉट कॉम। सनी लियोनी 2005 में एम टीवी प्रोग्राम के लिए रिपोर्टर के रूप में नजर आए थी इसी टाइम सनी को डायरेक्टर मोहित सूरी ने कलयुग फिल्म में रोल ऑफर किया था सनी ने इस रोल के लिए एक मिलियन डॉलर के डिमांड की थी इतनी भारी भरकम रकम सुनकर मोहित ने सनी को मना कर दिया था|

मेरी बुराई करता है या फिर गालियां देता है तो मैं उन सबको ??
सनी से जब पूछा गया था कि आप अपने बुराई करने वालो के लिए क्या सोचती हैं जो कि भारत में बड़ी संख्या में है इस पर सनी ने बोला की सब की अपनी अलग-अलग सोच होती है कोई मेरी बुराई करता है या फिर गालियां देता है तो मैं उन सबको नजर अंदाज करती हूं। सनी ने हॉलीवुड में भी कई फ़िल्मों और कहीं शो में काम किया है। सनी लियोनी को एक्टिंग मॉर्निंग के अलावा पेंटिंग करना कुत्तों के साथ खेलना और लिखना भी पसंद है उनकी लिखी एक किताब लॉन्च हुई जिसका नाम था “स्वीट ड्रीम्स” सनी लियोनी एक इंटरव्यू में बोला था,
कि मैं अमीर की बहुत बड़ी फैन हूं मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं पर यह मुश्किल है वो मेरे साथ काम करे, इसकी वजह मेरा बैकग्राउंड हो सकता है जब आमिर से एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आप सनी के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर वह किसी किरदार और स्टोरी में परफेक्ट है और कहानी मुझे भी पसंद आती है तो मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा, मैं एक इंसान और कलाकार के तौर पर उनकी इज्जत करता हूं उनका बैकग्राउंड कैसा है वह पहले क्या करती थी इन सब से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

डेनियल ने माफी मांगते हुए एक के बाद एक 40 गुलाब सनी को दिए ??
सनी लियोनी के पास पहले दो देशों के नागरिकता थी अमेरिका और कैनेडा अब इनके पास भारत की नागरिकता है सनी जब पहली बार डेनियल बीवर एक इवेंट में मिली थी उस समय डेनियल पर बहुत उन्हें गुस्सा आया था, क्योंकि डेनियल बीवर उस इवेंट में बहुत लेट आए थे। पर डेनियल ने माफी मांगते हुए एक के बाद एक 40 गुलाब सनी को दिए, इस हरकत पर सनी मुस्कुराने लगी और डेनियल से इंप्रेस हो गई. सनी बोलती है कि वह डेनियल से बहुत प्यार करती है डेनियल बहुत स्मार्ट सेक्सी और टैलेंटेड है और मेरे लिए डेनियल बहुत पर्फेक्ट है। साल 2007 में एवीएन अवार्ड में सनी का नाम कई श्रेणी में नॉमिनेट हुआ और यहां उन्होंने बहुत सारे अवार्ड जीते हैं। यह अवार्ड शो बहुत फेमस है जिसमें दुनिया भर की एडल्ट इंडस्ट्रीज की नजर रहती है

एक मुंबई की महिला ने कैस कर दिया था जो कि उनकी ??
सनी के भाई का नाम संदीप सिंह बोहरा है जो एक जाने-माने सैफ है सनी जब भारत में काफी प्रसिद्ध हो रही थी तब उन पर एक मुंबई की महिला ने कैस कर दिया था जो कि उनकी वेबसाइट सनी लियोन डॉट कॉम को लेकर था। सिर्फ एक ही नहीं सनी पर ऐसे बहुत से केस फाइल होते रहते हैं और उन पर कंट्रोवर्सी भी बहुत होती है। ऐसे ही श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा था कि उनके कारनामे देखकर उनका नाम कौर नहीं होना चाहिए,
जब सनी को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने बोला कि नाम तो मेरे माता पिता ने रखा तो मेरा असली नाम यही है इसका में कुछ नहीं कर सकती और बात मेरे काम को लेकर है तो उस इंडस्ट्री में मेरा नाम करनजीत कौर नहीं बल्कि सनी लियोनी था। सनी से पूछा गया कि इतनी सारी कंट्रोवर्सी में आप अपने काम पर कैसे फोकस कर लेती हैं तो जवाब था कि अब उन्हें आदत हो चुकी है मैं बस अपने काम पर ध्यान देता हूं और काम ही मेरे लिए सब कुछ है सनी लियोनी खुद को मॉडल या फिर एक्ट्रेस मानने से पहले एक एंटरटेनर मानती है और उनका उद्देश्य हमेशा से ही लोगों को अपने काम से एंटरटेन करने को रहा है तो दोस्तों यह थी स्टोरी स्टार और मॉडल सनी लियोन या कहिए करनजीत कौर का।