बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मो में अपनी मासूम अदाओ और दमदार ऐक्टिंग से धूम मचाने वाली वमिक़ा गब्बी आज लाखो लोगो के दिल की धड़कन है लेकिन क्या आप जानते है की वामिका की यह चमचमाती दुनिया संघर्ष और मेहनत की इमारत पर खडी है चलिये उनकी जिन्दगी के दिलचस्प किस्सो और उनकी जर्नी पर नज़र डालते है यह सब हम जानेंगे इस पोस्ट में.

वामिका गब्बी और उनका परिवार ;
29 सितम्बर 1993 को चंडीगढ़ मे पैदा हुई वामिक गब्बी एक बेहद सिंपल फैमिली से है उनके फादर गोवर्धन गब्बी पंजाबी लेखक है और मॉं राजकुमारी गब्बी एक टीचर है वामिका गब्बी का एक भाई भी है हार्दिक पूरन गब्बी, वामिका प्रोफैक्शन से एक अभिनेत्री और मॉडल है ये राष्ट्रीयता से भारतीय है और धर्म से हिंदू है वामिका ने अपने स्कूल की पढ़ाई जेवियर्स स्कूल चंडीगढ़ से की थी वही उन्हें अपने कॉलेज की पढ़ाई डी ए वी कॉलेज चंडीगढ़ से की थी शिक्षा योग्यता में ग्रेजुएशन किया हुआ है घर में पढाई लिखाई का माहोल था पर वामिका का दिल ऐक्टिंग में लगता था स्कूल में जब बाकी बच्चे होमवर्क से परेशान रहते थे तब वो थिएटर और डांस में बिज़ी थी क्योंकि उनकी जिन्दगी का सपना था बडी स्क्रीन पर चमकना|

वामिका गब्बी का करियर और उनकी पहली शुरुआत ;
जब ये 8 साल की थी तो उन्होंने पंजाबी टीवी सीरियल साडे दिल्लन दे में काम किया था वामिका ने अपनी ऐक्टिंग देबेऊ 2007 में टीवी शो सकली और अंगद से किया इसके बाद 2011 में सहिद कपूर ओर सोनम कपूर की फिल्म मौसम में एक छोटा सा रोल मिल गया यह रोल भले ही छोटा था लेकिन वामिका का आत्मविसवश और ऐक्टिंग स्किल्स हर किसी को इम्प्रेस्स कर दिया उसके बाद 2013 में पंजाबी फिल्म ‘तू मेर भाई मै तेरा’ भाई से उन्होने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई योयो हन्नी सिंह और अमेंरन्द्र गिल जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करना वामिका के लिए एक बड़ा मोका था.
वामिका गब्बी की फिल्म सूची ;
जिसके बाद पिछले 2 पंजाबी फिल्मों में उन्होंने काम किया था, जो थी ‘इश्क ब्रांडी’ और ‘इश्क हाज़िर है’ और उसके बाद उन्हें साल 2015 में तेलुगु फिल्म में देबू किया ‘भले मांची राजू’ से और 2016 में यह तमिल फिल्म से थी ‘मल्लई’ नेरथु मयक्कम ‘ और साल 2017 में इन्होनें मलयालम फिल्म में काम किया ‘गोधा’ जिसके बाद उन्हें काफी सारी पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिन फिल्मों के नाम हैं बिट्टू बॉस, सोलह, निक्का जालीदार 2, दिल दिया गल्ला, निक्का जालीदार 3, 83, काली जोट्टा , ख़ुफ़िया और साल 2024 में जॉन बेबी मूवी करेगी

वामिका गब्बी की वेब सीरीज ;
साथ में उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया था 2021 में ‘ग्रहण’ के बाद इन्होने काफी सारी वेब सीरीज में काम किया जिनका नाम है ‘माई अ मदर्स रेज’, ‘मॉडर्न लव मुंबई’, ‘जुबली’, ‘मॉड्रेन लव चेन्नई’ और मैं आपको बता दू इन्होने कुलविंदर के साथ वीडियो ‘अंगेज़ी वाली मैडम’ में काम किया जो कि साल 2017 में आई थी इनको वहां से पंजाबी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलैरिटी मिली इसके बाद इन्होने काफी सारी म्यूजिक वीडियो में काम किया और ये एक ट्रेन डांसर भी है|
वामिका गब्बी का पुरस्कार ;
यही नही वामिक ने कडी मेहनत और अस्वीकृति भी की मुंबई जैसे बड़े सहर में आकर खुद को साबित करना आसन नही था वामिका ने कई ओडिसन दिये अस्वीकृति झेले लेकिन कभी हार नही मानी उनका फोकस और मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे साउथ पंजाबी और हिन्दी सेनेमा में अपनी पहचान बना ली और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वामिका ने वेब सेरिज ग्रहण 2021 में तहलका मचा दिया उनकी ऐक्टिंग इतनी नेचुरल थी की सभी हेरान रह गए इन्हें ‘ फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ‘ के लिए दिया गया|

साल 2024 में हर किसी ने उनकी तारीफ की एस्के बाद नाइट हावर्स 2022 में वामिका ने सबका दिल जीत लिया वामिका की खुबसूरती उनकी सादगी में छिपी है वो जितनी स्टाइलिश है उतनी ही डाउन टू अर्थ भी / यात्रा का शोक और अपने डांस का जुनून और अपने परिवार के साथ समय बिताना उन्हें बेहद पसंद है सोशल मीडिया पर भी आप काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से हमेशा जुड़ी रहती हैं|
वामिका गब्बी की नई फिल्म ;
वामिका के फैन्स को उनकी फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार था जो 25 दिसंबर को सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की बेसबरी अब खत्म हो गई है चुकी है फिल्म में वामिका का किरदार दिल को लेने वाला है, वह एक आसान लड़की की भूमिका निभा रही है जो आपकी खोई हुई पहचान और अस्तित्व की पहचान में है कहानी में एक गहरा इमोशनल एंगल है जो हर किसी को उनके किरदार से जोड़ देगा वामिका ने अपने परफॉर्मेंस से इस रोल को इतना असली बना दिया है जैसे आपको लगेगा जैसे आप उनकी जिंदगी के हर पल का हिस्सा है|

वामिका गब्बी की नेटवर्किंग
ये अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ इंडिया में रहती है और इनका एक अपना घर मुंबई महाराष्ट्र में भी है अब इनका पास फर्स्ट कार जीप कैंपस है तो रिपोर्ट के मुताबिक ये लगभग 1 करोड़ प्रति फिल्म का चार्ज करती है साथ ही साथ ब्रांड एंड से भी लाखो रुपया कमा लेती है वामिका गब्बी का टोटल नेटवर्क लगभग 20 करोड़ है|
वामिका गब्बी बनी लोगो के लिए मिसाल ;
वामिका गब्बी की कहानी बताती है कि अगर आपके सपने बड़े हैं तो मेहनत और लगन से आप उन्हें पूरा कर सकते हैं आज चंडीगढ़ की एक सिंपल लड़की पूरे देश की आइकन बन चुकी है उनकी ये यात्रा हर उस इंसान के लिए मोटिवेशनल है जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है बड़े सपने देखने वालो को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है और वामिका गब्बी ने ये कर दिखाया है |