80s के दशक में किशोर कुमार मोहम्मद रफी मन्नाडे जैसे गायको का दबदबा था वही 90s में कुमार सानू उदित नारायण अलका याग्निक शब्बीर कुमार सोनू निगम अभिजीत भट्टाचार्य बाबू सुप्रिया जैसे सिंगर के गाने लोगों ने खूब सुने, इसके बाद बॉलीवुड में सुरीले गानों का ऐसा अकाल आया जो काफी लंबे समय तक बरकरार रहा हालांकि एक बार फिर से बॉलीवुड में एक ऐसे सिंगर ने एंट्री ली जिनकी आवाज में जादू भी और दर्द भी है जो इनके गायकी में साफ़ तोड़ पर दिखाई देता है। ये एक ऐसे गायक है जो अपने गानों की बदौलत करोड़ों लोगो के पसंदीते बन चुके हैं..

आज ये गायक किसी पहचान के मोहताज नहीं है पर एक ऐसा समय भी था जब एक रियलिटी शो में इन्हें नकार दिया गया था और एक ऐसा समय आज है जब यह सिंगिंग के सरताज बना चुके हैं। रोमांटिक सॉन्ग के बेताज बादशाह कहे जाने वाले इस गायक ने हर चुनर में अपनी काबिलियत का लोहा मनुमाया है, इस गायक की आवाज की दीवाने सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि उनके विरोधी भी है
( शंकर महादेवन ) ( सोनू निगम ) हालांकि की आप यकीन करेंगे कि अपने हर गाने को सुपरहिट बनाने वाले इस गायक को खुद की लव मैरिज सिर्फ 1 साल में ही टूट गई। यहां तक की बॉलीवुड के दबंग खान से पंगा लेने के बावजूद भी यह इकलौते ऐसे गायक रहे जिनके सक्सेस में कोई भी कमी नहीं आई, इन्होंने हमेशा टॉप के सिंगारो में अपनी जगह बरकरार रखी. आखिर कौन है सिंगर जिनकी आवाज को हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म के सॉन्ग में शामिल करना चाहता है। इस सिंगर के बारे में कई बातें हैं जो आज हम आपको बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट के लास्ट तक बने रहे।

अरिजीत सिंह की जीवन की सच्चाई ??
दोस्तों अभी तक हम जिस वर्सेटाइल सिंगर के बारे में बात कर रहे थे वह कोई और नहीं बल्कि युवा दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह है.
इनका जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में 1987 में 25th अप्रैल को पिता कक्कड़ सिंह और माता आदिति के घर में हुआ था, अरिजीत के पापा एलआईसी में काम करते थे उनकी मां हाउसवाइफ थी यहां मजेदार बात यह है कि अरिजीत के पिता सिख थे और इनकी मां बंगाली थी कम ही लोगों को पता है कि अरिजीत की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अमृता है जियागंज के राजय विजय सिंह हाइ स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी किया, उसके बाद श्रीपाद सिंह कॉलेज में इन्होंने एडमिशन लिया है
पढ़ाई में अरिजीत काफी अच्छे थे शुरुआत से ही इन्हें सिंगिंग में भी दिलचस्पी था क्योंकि घर में इन्हें बचपन से ही संगीत वाला माहौल मिला था अरिजीत की मां भी काफी अच्छी सिंगिंग कर ली थी और वह तबला बजाने में भी एक्सपर्ट थी उनकी एक नानी भी काफी अच्छी गायिका थी वही इनका मामा एक्सपर्ट तबला वादक थे इस तरह से परिवार में सिंगिंग का माहौल मिलने की वजह से अरिजीत ने काफी कम उम्र में सिंगिंग शुरू कर दी थी अरिजीत की प्रतिभा को देखते हुए उनकी परिवार ने हजारी बंधुओं के पास संगीत के प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने के लिए भेज दिया, इस तरह इन्होने वीरेंद्र प्रसाद हजारी म्यूजिक और पॉप म्यूजिक की ट्रेनिंग हासिल की।

अरिजीत जब 9th स्टैंडर्ड में थे तभी इन्होंने स्टेट लेवल सिंगिंग कंपटीशन में भाग लिया और इस कंपटीशन को जीता, इसके बाद इन्हें स्कॉलरशिप भी मिली साल 2005 में अरिजीत सिंह ने बड़े लेवल पर जाने का फैसला लिया और इसलिए इन्होंने सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी कार्यक्रम फेम गुरुकुल में पार्टिसिपेट किया. वैसे तो अरिजीत का मन इस कार्यक्रम में आने का बिल्कुल भी नहीं था पर गुरु के कहने पर इन्होंने कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर लिया क्योंकि उनके गुरु को लगता था कि अरिजीत शास्त्रीय संगीत के अलावा नई चीजे सीखना जरूरी है।

अरिजीत सिंह की संघर्ष ??
अरिजीत ने इस शॉ में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी और अपनि शानदार परफॉमेंस की बदौलत यह टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब रहे पर पब्लिक के कम वोट के वजह से इन्हें शॉ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इस तरह इस कार्यक्रम से अरिजीत को ज्यादा पहचान तो नहीं मिली पर इनकी फैन फॉलोइंग में जरूर इज़ाफ़ा हुआ. और साथ ही इंडस्ट्री में कई प्रसिद्ध लोगों से उनके सम्पर्क भी बन गए कार्यक्रम से बाहर होने के बाद अरिजीत सिंह ने शंकर एहसान लॉय के असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया,
और इसी दौरान टिप्स कम्पनी ने अपने एक एल्बम के लिए हर महीने अरिजीत को एक फिक्स्ड सैलरी देकर साईं कर लिया। पर जब एक साल तक एल्बम रिलीज नहीं हो पाया तो अरिजीत ने कंपनी के साथ में अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया और सैलरी लेने से भी मना कर दिया, जिसकी वजह से अरिजीत की कमाई भी बंद हो गई और मुंबई जैसी महंगे शहर में बिना कमाई के रहना कितना मुश्किल है ये बात तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे कमाई बंद होने से एक समय ऐसा भी आया जब अरिजीत को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, जिस से बचने के वह दुबारा कोलकाता चले गए
पर आखिर एक बार फिर से अपने सपने को पूरा करने के लिए अरिजीत ने मुंबई लौटना ही बेहत समझा इसी दौरान सोनी टीवी पर एक रियलिटी शो आता था जिसका नाम था “10 के 10 ले गए दिल” जिसमें फेम ग्रुप ऑफ़ इंडियन आइडल के प्रतियोगियों के बीच म्यूजिकल फेस ऑफ होना था इसमें अरिजीत ने भी पार्टिसिपेट किया और अपनी शानदार सिंगिंग के बदौलत उन्होंने 10 लाख का इनाम भी जीत लिया प्रतियोगिता के विनिंग अमाउंट से अरिजीत ने एक म्यूजिक प्रोग्रामिंग के लिए रिकॉर्डिंग सेटअप तयार करवाया। और कुछ छोटे मोटे प्रोजेक्ट के लिए म्यूजिक कंपोज करना शुरू कर दिया इसी के साथ वह शंकर एहसान लॉय विशाल शेखर और मिथुन जैसे बड़े म्यूजिशियन के साथ असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्राम के तौर पर भी काम करने लगे।

अरिजीत सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए क्या-क्या पापड़ बेले ??
इतने मेहनत के बाद साल 2011 में अरिजीत को फिल्म मर्डर 2 के सॉन्ग “फिर मोहब्बत करने चला तु” से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला, इसके बाद साल 2012 में प्रीतम ने एजेंट विनोद का सॉन्ग राब्ता कंपोज किया इसमें आवाज अरिजीत ने ही दी थी यह गाना भी इतना ज्यादा हिट हुआ कि इसके तकरीबन चार डिफरेंट वर्जन को लॉन्च करना पड़ा। इसी साल प्रीतम के डायरेक्शन में प्लेयर, कॉकटेल, बर्फी जिसे फिल्मों के सॉन्ग को अरिजीत ने अपनी आवाज दी इनमें से बर्फी फिल्म का सॉन्ग “फिर ले आया दिल” लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया।
2012 में ही अरिजीत को तुषार शेखर के साथ शंघाई फिल्म का गाना “दुआ” गाने का मौका मिला जो ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ. इस सॉन्ग के इन्हें मिर्ची म्यूजिक का मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला, इस से अगले साल यानी साल 2013 में अरिजीत के लिए सुनहरा साल साबित हुआ क्योंकि इसी साल में आशिकी 2 फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें से एक से बढ़कर एक शानदार सॉन्ग थे इस फिल्म के सॉन्ग्स को मिथुन ने कंपोज किया था और इस फिल्म का “सॉन्ग तुम ही हो” सभी को काफी ज्यादा पसंद आया था।

अरिजीत सिंह को कब मिला कामयाबी ??
आशिक 2 फिल्म का सॉन्ग अरिजीत के करियर को काफी आगे लेकर गया, अब तक अरिजीत सिंह लव बर्ड के पसंदीदा सिंगर बन चुके थे इस गाने ने कई बड़े अवार्ड भी दिलवाए यहां तक की अरिजीत फिल्म फेयर में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट भी हुए। इसी साल प्रीतम के साथ एक बार फिर से अरिजीत को काम करने का मौका मिला वो फिल्म थी. कारण जौहर की “जवानी है दीवानी” इस फिल्म के लगभग सभी सॉन्ग ने अरिजीत के आवाज का जलवा सुनाई दिया, जिसमें कबीरा और बलम पिचकारी जैसे सॉन्ग हर तरफ सुनाई देते रहे।
2013 में ही इन्होंने फटा पोस्टर निकला हीरो और आर राजकुमार, चेन्नई एक्सप्रेस, बॉस , जैकपोट, कलियों का रासलीला, रामलीला और वायरस जैसे फिल्मों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाय। इस तरह से अरिजीत हर डायरेक्टर म्यूजिक कंपोजर की पहली पसंद बन चुके थे. साल 2014 में तकरीबन 30 से 35 फिल्मों के सॉन्ग अपनी आवाज दी जैसे :- गुंडे, शादी के साइड इफेक्ट, क्वीन, मैं तेरा हीरो, क्रिएचर थ्रीडी, एक विलन जैसी फिल्म शामिल रही इन्होंने 2015 में खामोशियां, बदलापुर, एन एच 10, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तमाशा और हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों में भी गाना गया।
2016 अरिजीत के लिए एक बार फिर से बड़ी फिल्मों के ऑफर लेकर आया, 2016 में इन्होंने एयरलिफ्ट, सनम तेरी कसम, फितूर , बागी, ए दिल है मुश्किल और दंगल जैसी बड़ी फिल्मों में गाना गाने का मौका मिला। इनमें से ए दिल है मुश्किल का चन्ना मेरिया और दंगल का नैना अरिजीत की आवाज में यादगार सॉन्ग बन गए। खासतौर पर अरिजीत ने वह अपना सपना दंगल में गाना गा कर पूरा किया जिसके बारे में वह कहते थे कि मुझे एक बार आमिर खान के लिए गाना गाना है।

कैसे शुरू हुआ था अरिजीत सिंह और सलमान खान के बिच विवाद ??
अपने करियर में अरिजीत ने बॉलीवुड के सभी बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर के साथ गाना गया। पर जब बात सलमान खान की आती है तो यह रिलेशन हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरा रहा दअरसल यह मामला साल 2014 में आयोजित हुए एक अवार्ड फांस्शन का है इस फांस्शन में अर्जित को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिलने वाला था क्योंकि अरिजीत ने आशिकी 2 में गाना गाया था जिसकी वजह से यह इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गए थे हालांकि फ्लाइट पकड़ने में देरी होने के वजह से अरिजीत सिंह इवेंट में देरी से पहुंचे और काफी ज्यादा थके होने के वजह से अपनी सीट पर जाकर बैठते ही उन्हें गहरी नींद आ गई और जब अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर से इनका नाम पुकारा गया
तो किसी ने आकर अरिजीत को जगाया और जब अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर ये गए तो इन्होंने सिंपल कपड़े में और चप्पल पहने हुए थे जिसे देखकर शॉ के होस्ट सलमान खान ने मजाक में कहा क्या यार तू चप्पल पहनकर अवॉर्ड लेने आया है इसके आगे सलमान खान ने कहा कैसा हुलिया बना रखा है क्या तुम सो रहे थे इस पर अरिजीत ने पलट कर जवाब दिया कि आप लोगों ने सुला दिया था बस इतना सुनते ही सलमान खान की अच्छी खासी सुलग गई। दअरसल सलमान ने ये बात अपनी इगो पे ले लिया अरिजीत ने यह बात जानबूझकर नहीं कही थी, पर उन्हें लगा कि सलमान को यह बात बुरी लगी है
इसलिए अरिजीत ने तुरंत ही सलमान खान से स्टेज पर ही माफी मांग ली और बाद में सलमान खान को मैसेज करके भी सॉरी बोला सलमान खान ने वैसे तो अरिजीत को बाहर से माफ कर दिया. पर उन्होंने पीठ के पीछे गेम खेलना शुरू कर दिया दअरसल सलमान अर्जित को अपने सभी प्रोजेक्ट से हटाना शुरू कर दिया इस घटना के कुछ ही दिनों बाद सलमान की किक फिल्म आई जिनमें एक सॉन्ग अरिजीत सिंह भी गाने वाले थे पर लोग ऐसा कहते हैं की ये सॉन्ग सलमान के कहने पर अरिजीत सिंह को नहीं दिया गया। वही बजरंगी भाई जान में भी अरिजीत के गाए हुए सॉन्ग को शामिल नहीं किया गया वही सुल्तान फिल्म का सॉन्ग जग घूमिया पहले अरिजीत सिंह ही गाने वाले थे पर यह सॉन्ग भी अरिजीत सिंह के हाथों से निकल गया।

बॉलीवुड में सलमान खान से पंगा लिया उसका ;
वैसे दोस्तों सलमान खान के बारे में यह कहा जाता है कि जिसने भी बॉलीवुड में सलमान खान से पंगा लिया उसका करियर लगभग बर्बादी हो गया. पर अरिजीत के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, अपने टैलेंट के बदौलत अरिजीत ने आगे भी काम पाना जारी रखा और अपने नंबर वन के सिंगिंग की पोजीशन को भी लगातार बरकरार रखा।
आखिरकार 9 साल के बाद सलमान खान को भी अपना डिसीजन चेंज करना पड़ा और अरिजीत के साथ पैचअप करते हुए इन्होंने टाइगर 3 में लेकर प्रभु का नाम सॉन्ग अरिजीत सिंह से गवाया जो कि जबरदस्त हिट हुआ. अरिजीत के वैसे लगभग अधिकतर गाने हिट ही रहे इनमें से सब से ज्यादा हिट सॉन्ग के बारे में बात करे तो रईस फिल्म का जालिमा , पैड मेन का आज से तेरी, केदारनाथ का काफिराना, तुझे कितना चाहने लगे रूह को सुकून देने वाले गाने साबित हुए।

वहीं अगर अरिजीत सिंह के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो 2013 में अरिजीत ने सिंगर रूपरेखा बनर्जी से शादी कर ली, पर दुर्भाग्य की ये रिलेशन एक साल भी नहीं चल पाया दोनों की मुलाकात फेम गुरुकुल कार्यक्रम के दौरान ही हुई थी पर शादी होने के बाद अचानक से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और ये झगड़ा लगातार बढ़ता ही चला गया. आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया अपनी पत्नी से तलाक होने के बाद अरिजीत सिंह काफी ज्यादा डिस्टर्ब रहने लगे और इसी दौरान इन्होंने अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड कोयल राय से 2014 में बिना किसी को बताएं ही शादी कर लिए। क्योंकि कोयल भी अपने पति से तलाक ले चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी जो अब अरिजीत और कोयल के ही रहती है।

सलमान खान का घमंड ज्यादा दिनों तक ??
अरिजीत की स्टोरी को देखने पर हमें यह पता चलता है कि अगर आपके अंदर वाकई में टैलेंट है तो कोई भी दुश्मन आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता सलमान खान से दुश्मनी की वजह से विवेक ओबरॉय और दूसरे कहीं एक्टर का करियर तबाह हो गया पर अरिजीत जैसे दिल के साफ सिंगर ने गलती ना होने पर भी सलमान खान से माफी मांगे और सलमान खान ने काफी सालों तक अरिजीत को इनडायरेक्टली परेशान भी किया पर आखिरकार अरिजीत की अच्छाई के सामने सलमान खान का घमंड ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया अरिजीत सिंह ने हर सिचुएशन में अपने टैलेंट को साबित किया और आज सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन भी है।