अमेरिका का कैलिफोर्निया में जंगल में फैली आग का तांडव लगातार जारी है, सोशल मीडिया पर अब आग के असर को भी दो तरह से बांटा जा रहा है सोशल मीडिया यूजर्स इसको कुदरत की मार बता रहे हैं। कह रहे हैं कि अमेरिका ने इजराइल को समर्थन करके जैसे गाजा के लोगों का कत्लेआम कराया है. उसी का यह नतीजा है

अमेरिका के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़ ?
अमेरिका का कैलिफोर्निया में जंगल में फैली आग का तांडव लगातार जारी है, हर गुजरते दिन के साथ आज और विकराल रूप धारण करती चली जा रही है अब तक 10 हजार से ज्यादा इमारतें इस आज की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह से चलकर राख हो चुकी है. वहीं हजारों जानवर और 10 लोगों की जान भी इसमें जा चुकी है।
कैलिफोर्निया प्रशासन की माने तो अब तक आपकी वजह से 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान यहां हो चुका है, हालांकि कुछ इस तरह की मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जितनी कोशिश की जा रही है
वो नाकाफी साबित हो रही हैं हेलीकॉप्टर और विशेष विमानों के जरिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन कैलिफोर्निया में लगी ये आग अब लगता है कि पूरे इलाके को अपनी आगोश में लेने के लिए लगातार आगे बढ़ती दिखाई दे रही है लेकिन उसी शिद्दत से इस पर केमिकल का भी छिड़काव जा रहा है
ताकि आग जल्द से जल्द खत्म हो सके। लेकिन ये आग लगातार धधकती जा रही है कई साल पुराने मकाल यहां जलकर पूरी तरह से राख हो चुके हैं. बताया जा रहा है हॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियों और सुपस्टार के मकान भी इस में जल चुके है.

7 जनवरी को शुरू में ही अग्नि का तांडव इस क़दर विकराल रूप ले चुका है। ये अमेरिका का सारा सिस्टम इस आग के सामने धराशाई होता दिखाई दे रहा है. यह डरावनी आग ऐसा रूप ले चुकी है कि आग हॉलीवुड हिल्स तक भी पहुंच चुकी हैं और इस भयानक आग का खतरा सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि वीवीआईपी पर भी इस कुदरती त्रासदी की मार पड़ रही हैं। कई हॉलीवुड कलाकार अपने घर छोड़ चुके है.
जब की बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिनके लिए घर को खाली करना मजबूरी बन गया। और आग में धधक रहा है यह सुपर पावर पूरा सिस्टम आग बुझाने में लगा हुआ है अमेरिका का कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग लेकिन कम होने की बजाय यह बढ़ती ही चली जा रही है।
10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी है ख़ास बात यह है। कि हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के घर भी इसमें जल करके राख हो चुके हैं। बड़ी तादाद में लोगों को अपना घर यहां से छोड़ना पड़ा है और आग के लपटों में अब यह पूरा इलाका जलकर राख होने की कगार पर है। मशक्कत की जा रहीं है हवाई उड़ान के जरिए केमिकल छिड़का जा रहा है लेकिन फिर भी आग भड़कती जा रहीं है।

गाजा के लोगों का कत्लेआम कराया है उसी का यह नतीजा है ;
सोशल मीडिया पर अब आग के असर को भी दो तरह से बांटा जा रहा है सोशल मीडिया यूजर्स इसको कुदरत की मार बता रहे हैं। कह रहे हैं कि अमेरिका ने इजराइल को समर्थन करके जैसे गाजा के लोगों का कत्लेआम कराया है. उसी का यह नतीजा है सोशल मीडिया पर इस विनाशकारी आग को गाजा युद्ध से जोड़कर कई सारी पोस्ट वायरल हो रही है,
वहीं अमेरिका जो गाजा ईरान लेबनान में मारे गए लाखों लोगों का कातिल है वहीं अमेरिका जो इजरायल के बमबारी का समर्थन कर रहा था। कुदरत का कहर देखिए आज अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयंकर आग है. आग अब शहरों की तरफ तेजी से बढ़ रही है

हालांकि पूरी दुनिया इस बात पर चिंता जाता रही है कि लॉस एंजेलिस आग का कनेक्शन प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ से है सेंटा एना की हवाओं ने जंगल की आग को शहरों की ओर फैला दिया। जिसकी चपेट में बड़ी आबादी भी आ गई, पर्यावरण का यह संकट केवल आग तक ही सीमित नहीं होने वाली बल्कि जंगलों के जल जाने से अब वहां पर्यावरण का संकट नए सिरे से खड़े होने वाला है।
कैलीफोर्निया की आग केवल अब आग तक सीमित नहीं है बल्कि अभी संकट पानी तक भी जा पहुंचा है। आग से निपटने के लिए अमेरिका के लॉस एंजेलिस को पानी किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। यह एक बड़ी प्राकृतिक त्रासदी है जिसे दो पावर सेंटर की युद्ध में हुए संहार से जोड़ दिया गया है.
लॉस एंजेलिस आग की कुदरती आपदा के रूप में देखा जा रहा है। अगर हम गाजा में युद्ध और अमेरिका में आग से हुए नुकसान की तुलना करें तो पिछले करीब 15 महीने के दौरान गाजा युद्ध में 40 हजार से ज्यादा हमले हुए हैं इसमें 46 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है, घायलों की संख्या करीब 1 लाख से भी ज्यादा है ,
वही लापता लोगों की संख्या 10 हजार से कहीं ज्यादा है। 21 लाख आबादी वाले गाजा में 90 फ़ीसदी लोग बेघर हो चुके है यहां 60 फीसदी लोग हमलो में तबाह हो चुके हैं। विध्वंस की वजह से यहां की 85% आबादी दूसरी जगह पलायन कर चुकी है लोग शरणार्थी कैंप में रह रहे हैं वही कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में आग की हाहाकार में 10 हजार से ज्यादा घर जलकर खाक हो चुके हैं।

1 लाख 60 हजार लोगों को सुरक्षित निकला गया, आग की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है यह आंकड़े बढ़ भी सकती है लॉस एंजेलिस के कई इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू आग वाले इलाके में लगा है ताकि लोगों की जान को बचाया जा सके। इस तबाही से निपटने के लिए अमेरिका अपने स्तर पर अपने बेस्ट कर रहा है लेकिन कुछ लोग इसको इंसानी नुकसान की बजाए बदले के नतीजे की तरह देख रहे हैं
दरअसल लोगों के दिलों दिमाग में गाजा की इस तरह की तस्वीर बसी हुई है जलता गाजा दहकता उस पर से लगातार अमेरिका के सबसे गहरे दोस्त इजराइल के हमले जिससे लोग इस बात को आसानी से कनेक्ट कर रहे है और इसे हम अमेरिका पर कुदरत की मार बता रहे है।