बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवार की बेटी जिसने अपनी फिल्मी परिवार के उलट एक अलग रास्ता चुना , हालांकि इनकी शादी भी फिल्मी बैकग्राउंड वाले एक बड़े बिजनेस परिवार में हुई थी , क्या आप जानते हैं कि उन्हें करियर बनाने का मोका नहीं दिया गया और जैसे ही ये पढाई कर वापस लौटी तो महज़ 21 साल की उम्र में इनकी शादी हो गई आखिर क्यों इन्होने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा ले लिया और आखिर क्या वजह रही कि आखिर दो बच्चे होने के बाद इन्होने अपने बिजनेसमैन पति से दूरियां शुरू की और अपने पिता की मदद से अलग-अलग फील्ड में करियर बनाने के लिए संघर्ष करने लगी.

दोस्तो आज हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की जिनके पास सारी सुख सुविधाएं होते हूये भी उन्हें अपनी पहचान और करियर के लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ा , छोटी उम्र में शादी , बच्चे बड़े होने के बाद पति से दूर होना और उसकी बाद की पहचान और करियर क्रॉसिंग फिर पिता की दौलत पर नजर और मां के साथ भाई की शादी तोड़ने का इल्जाम इस सब के बीच श्वेता की यात्रा आसान नहीं रही,
चाहे इन्हें अमिताभ के 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट करने की हो मीडिया में अपनी बहन के लिए उल्टे बयान की एक दूसरे का फोटो क्रॉप फिर सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आने वाले मतभेद की ये सब समझना मुश्किल है कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन क्या ऐश्वर्या और अभिषेक के सांभाविक तालक का कारण श्वेता बच्चन हैं या बात कुछ और है तो हम इस पोस्ट को मीडिया के दावों और तथ्य के आधार पर सच्चाई आपके सामने लेकर आए है.
श्वेता बच्चन का बचपन ;
शुरुआत श्वेता के बचपन से करते हैं श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1947 को मुंबई में हुआ इनके पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन बॉलीवुड के महान अभिनेता रहे श्वेता के भाई भी अभिनेता बने तो वही इनकी भाभी मिस वर्ल्ड और विश्व स्तर पर पहचानी जाने वाली सफल अभिनेत्री हैं श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय में चली गई,
1997 में अपनी पढ़ाई पूरी करके श्वेता वापस भारत आ गई और भारत वापस आते ही इनकी शादी बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार के बिजनेसमैन निखिल नंदा से करा दी गई लेकिन शादी के बाद ये सवाल उतने लगे कि इतनी बड़ी फिल्मी फैमिली से होने के लिए श्वेता ने फिल्मों में काम क्यों नहीं किया.
आख़िर क्या है श्वेता बच्चन का डर ?
एक मशहूर अखबार को इन सवालों का जवाब देते हुए श्वेता ने बताया कि मैंने स्कूल के टाइम पर कुछ प्ले किया था, मैंने काम किया था यह सोच कर कि मैं एक्टिंग या सिंगिंग भी कर सकती हूं पर मेरे लिए यह कुछ खास अनुभव है, स्कूल के एक प्ले में मुझे हवाई लड़की का किरदार निभाना था और लंबी प्रैक्टिस के बाद बैक स्टेज करने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमेक्स में मैं अपना शॉट भूल गया और,
ये मेरे लिए बेहद खराब अनुभव रहा उसके बाद साउंड कैमरा एक्शन ये साउंड मेरे लिए काफी डराने वर्ड बन गए ये भी बड़ी अजीब और इंटरस्टिंग बात है अमिताभ बच्चन को हिंदी में ये शब्द सिनेमा का सुपरस्टार बनाया वही शब्द उनकी बेटी के लिए श्वेता बच्चन के लिए डर का करण बन गए.

आख़िर ऐसा क्या हुआ जो श्वेता बच्चन ने करी इतनी जल्दी शादी ?
निखिल नंदा की बात करें तो वो कपूर परिवार से संबंधित हैं और ऋतु नंदा के बेटे हैं ऋतु नंदा जो ऋषि कपूर , रणधीर कपूर और राजीव कपूर उनकी बहन थी निखिल एक्सकॉर्ट्स कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जो एक बेहद प्रतिष्ठित स्थिति में हैं श्वेता की जल्दी शादी की वजह अगर बात करे तो उनकी जिम्मेदारी जया बच्चन ने ली थी जया चाहती थी कि उनकी बेटी की शादी जल्दी हो जाए,
लेकिन इसलिए साथ एक और बड़ा कारण ये भी था कि उस समय अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल जी उन्हें 1995 में शुरू करने वाली थी , क्योंकि वे आर्थिक रूप से परेशान थे, इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने सोचा कि श्वेता की शादी करना अच्छा है.
क्या हुआ जो श्वेता हुई अपने ससुराल से दूर ?
शादी के बाद श्वेता अपनी ससुराल दिल्ली चली आई और 1997 में मैंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम नव्या रखा गया, फिर 2000 में मेरे बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, जिनका बॉलीवुड डेब्यू साल 2023 में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ हुआ , श्वेता की शादी के बाद कपूर और बच्चन परिवार के रिश्ते और भी मजबूत हो गए 2002 में एक नया अध्याय शुरू हुआ,
जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई की घोषणा हुई उस समय श्वेता बच्चन पहले से ही कपूर परिवार से जुड़ी थीं और अब कपूर परिवार की बेटी करिश्मा बच्चन परिवार की बहू बनने जा रही थी केवल 6 महीने बाद ही सगाई टूट गई और दोनों परिवार के बीच दूरियां बढ़ने लगीं , सगाई का असर श्वेता के ससुराल के रिश्ते पर भी पड़ा और धीरे-धीरे श्वेता बच्चन परिवार की तरफ होने लगी.

श्वेता के करियर की शुरुआत ;
ईस बिच इनके बच्चे बड़े हो रहे थे और बोर्डिंग चले गए जिससे श्वेता का फोकस अब शोपीस की तरफ होने लगा उन्हें सीएनएन, डेली न्यूज और एनालिसिस और वॉक इंडिया मैगजीन के लिए कॉलम लिखना शुरू किया 2007 में श्वेता एनडीटीवी प्रॉफिट के लिए एक शो की होस्टिंग की थी उसे दौरान उन्होंने कुछ ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी शुरू की अबु जानी और संदीप खोशला जो बच्चन परिवार के करीब रहे उनके शो में अक्सर नजर आने लगी धीरे-धीरे जो श्वेता लाइम स्टाइल से दूर रहती थी अब मैगजीन के कवर और इंटरव्यूज में नजर आने लगी और इनके बचपन के दोस्त करण जौहर ने श्वेता अपने शो कॉफी विद करण में इनवाइट किया /

श्वेता के कुछ ऐसे तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे :
अब कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में जानते हैं जो आप श्वेता के बारे में नहीं जानते होगे करण जौहर के अलावा रितिक रोशन भी उनके करीब दोस्त में से एक माने जाते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रितिक की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत चलने लगी और उनकी पत्नी सुजैन उनसे दूर अपने पिता के घर चली गई उसी दौरान श्वेता और रितिक की अफ़वा फेलने लगी कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और शायद डेट कर रहे हैं,
और वही रितिक और सुजैन के अलग होने के बाद श्वेता और रितिक और भी करीब आ गये और रितिक एक एक्सीडेंट में घायल हो गई और श्वेता और अभिषेक उनसे मिलने जाने लगे अभिषेक यूएसएस दौरान व्यस्त रहते थे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता उसी समय मुंबई , मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और यो अक्सर रितिक के घर जाया करती थी रिपोर्ट भी आई की दोनों काफ़ी टाइम साथ बिताने लगे और पार्टियाँ भी दोनो साथ आने जाने लगे और श्वेता और उनके पति के बीच टेंशन की वजह से ये उनसे अलग रह रही थी लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से वो तलाक नहीं ले पा रही थी,
ईन अफ़वाओ ने रितिक के साथ उनके अफेयर को और भी हवा दे दी तभी कंगना राणावत आ गई और रितिक और कंगना के बीच विवाद पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया बच्चन परिवार हमेशा से विवादों से दूर रहने की कोशिश करती है और ईस वजह से श्वेता ने भी खुद को इस स्थिति से पीछे खिच लिया रितिक और कंगना के बिच के विवाद शुर्खियों में रहे और श्वेता ने एक सब से दूर रहना चाहा.

श्वेता का अपना ब्रांड लॉन्च करना :
क्योंकि रिश्ता खत्म हो गया इसके बाद 2018 में श्वेता ने अपना खुद का फैशन ब्रांड एमएक्सएस लॉन्च किया और साथ ही यह कल्याण ज्वैलर्स का ब्रांड अंबास्टर भी बन गई , अपने पिता के साथ अपनी पहली ऐड और फिल्म में काम किया कुछ विवादों के कारण रोल , फिल्म को कुछ ही घंटों में डिलीट करना पड़ा और श्वेता का ऐड डेब्यू होते हुए रह गया ईस बिच श्वेता और उनके पिता के रिश्ते की बात करे तो श्वेता के एमएक्सएस ब्रांच लॉन्च इवेंट में निखिल नंदा मोजूद नहीं था ईस इवेंट ने इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर और भी सवाल खड़े कर दिए.
श्वेता और उनकी भाभी का रिश्ता
2020 तक मीडिया में अफ़वाई फ़ेलने लगी कि श्वेता अपने परिवार का घर छोड़ कर बच्चन परिवार के साथ शिफ्ट हो गई है और श्वेता और ऐश्वर्या के बीच टेंशन बढ़ गई है और दोनों के बीच कि अनबन साफ दिखने लगी अब बात करते हैं उस खबर की जो आज कल पूरे बच्चन परिवार के साथ श्वेता को भी सुरखियो में रख रही है मीडिया में तेजी से यह खबर फेली कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और अलगाव के पीछे श्वेता और अश्वरिया के रिश्ते को जिमेदार बताया गया अश्वरिया और श्वेता के बिच का रिलेशनशिप हमेशा से एक रहस्य बना हुआ है और लोगो को पता है कि दोनों के बीच की दूरियों का असर अश्वरिया और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा.
वही कुछ समय पहले वायरल हुआ कॉफी विद करण के पुराने सीजन का एक वीडियो का टेंशन की पुष्टि करता है जिसका करण जौहर ने श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में ऐश्वर्या की एक आदत उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी, वह बार-बार फोन नहीं उठाती थी और कॉल बैक करने के लिए भी बहुत समय लेती थी मीडिया की माने तो श्वेता और ऐश्वर्या के बीच काफी अंतर है और दोनों में अक्सर अनबन रहती है अफ़वाहे तब और भी बढ़ गई जब अमिताभ बच्चन 50 करोड़ का बंगला अपनी बेटी के नाम कर दिया बता दें कि ऐश्वर्या और श्वेता के बीच की दूरी और भी ज्यादा गहरी हो गई सोशल मीडिया पर यह भी बात सामने आई कि श्वेता और ऐश्वर्या एक दूसरे को फॉलो नहीं करतीं और एक ही घर में रहने पर दोनों के बीच कम्युनिकेशन बहुत काम है /

आखिर क्यों की फैमिली फोटो को क्रॉप ?
फिर जब अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन मनाया गया तो उनके सभी सदस्यों ने मनाया , लेकिन जब ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो फोटो को क्रॉप करके अमिताभ और अपनी बेटी आराध्या पर फोकस किया श्वेता ने जब बाद में तस्वीरें शेयर की तो पुरी फैमिली थी जिससे फैमिली में अनबन खबरो को और भी हवा मिल गई अश्वरिया ने अपना 50वां जन्मदिन अपनी बेटी और मां वृंदा के साथ मनाया किया और पूरा बच्चन परिवार से दूरी बनाई रखी दिवाली के समय जब अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला बनाया श्वेता बच्चन के नाम किया तब ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर दुबई चली गई और फेस्टिवल सेलिब्रेट किया /

क्या अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक का करण श्वेता है ?
आराध्या के जन्मदिन पर भी अश्वरिया ससुराल नहीं लौटी और मुंबई वापस आते ही अपनी मम्मी के घर चली गई और आराध्या ने अपना स्कूल भी वहीं से ज्वाइन कर लिया हालाकि कुछ समय बाद अभिषेक और ऐश्वर्या साथ नजर आए लेकिन उनके बीच की दूरी को फैंस ने भाप लिया रिपोर्ट की माने तो आराध्या के स्कूल फंक्शन में दोनों अलग-अलग नजर आए जिससे लोगो को और भी ज्यादा शक हो गया सोशल मीडिया में अफ़वाह आई की इनके बीच तलाक कभी भी हो सकता है हालाकि पिछले दीनो आर्चीज के प्रीमियर पार पूरा परिवार एक साथ नजर आया लेकिन जया और अश्वरिया ने बात नहीं की अश्वरिया के अलगाव के चर्चे में एक इवेंट में अभिषेक बिना वीडिंग रिंग के नजर आए जो कि वो हमेशा पहने रहते थे.
श्वेता बच्चन की लाइफ जितनी ग्लैमरैक्स है उतनी ही हाय कॉम्प्लिकेटेड भी और एक तरफ ये एक अनमोल परिवार की बेटी है और दूसरी इनकी फैमिली ने कई नए मोड दिए श्वेता ने हमेशा अपने लिए एक अलग रास्ता चुना जो इनकी परिवार से हट कर था लेकिन ये रास्ता भी कंट्रोवर्सी और चुनौतियों से भरा हुआ था तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या श्वेता बच्चन की फैमिली से वापसी और ये चुनौतियाँ इनकी खुद के पहचान बनाने की यात्रा एक हिस्सा है या फिर उनके पारिवारिक बैकग्राउंड का एक साइड इफेक्ट.