नेपाल के सबसे पॉवरफुल परिवार से आने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला 90s के सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती है कहते हैं वो इतनी खूबसूरत थी कि फैंस उनके लिए खून से लव लेटर लिखते थे, कुछ तो यह तक कहते हैं कि राजीव मूलचंदानी जो कि ऐश्वर्या राय के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे उन्होंने ऐश्वर्या को मनीषा के लिए छोड़ दिया अपनी डेब्यू फिल्म(सौदागर) से सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी जैसे इंसानियत के देवता, यलगार, बॉम्बे, और बारे से बारे फिल्मी अवार्ड्स कमाए उनके गाने सबसे बेहतरीन गानों में से आता है।

लेकिन हम इनके फिल्मी करियर को लेकर बात नहीं करेंगे, हम बात करेंगे इनके 90s में मनीषा और नाना पाटेकर जो कि उनसे 20 साल बड़े थे और शादी शुदा थे लेकिन मनीषा और नाना पाटेकर मिलने लग गए छुप छुप के। और उसके कुछ सालों बाद बॉलीवुड की टॉप के एक्ट्रेस और नेपाल की प्रिंसेस इस हालत में पहुंच गई की वो शराब पीने लग गई, रोज रोज सेट पर लेट आने के लिए अपने कॉ-स्टार्स के साथ छोटी छोटी बातों पे झगड़ों के लिए बॉलीवुड के लोग उन्हें बुरा भला बोलने लग गए इसके बाद जो होता है मनीषा के साथ वो होश उड़ा देने वाला था,कुछ सालों बाद मनीषा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी जीवन खत्म होते होते तो बच गई लेकिन 360 डिग्री बदल जरूर गई

मनीषा नेपाल के राजनीतिक कोईराला परिवार में ??
मनीषा नेपाल के प्रोमीन राजनीतिक कोईराला परिवार में पैदा हुई थी उनके पिता प्रकाश कोइराला एक राजनेता थे फॉर्मर कैबिनेट मिनिस्टर और उनकी माता सुषमा कोइराला घर संभालती हैं उनके परिवार के काफी लोग काफी लोग राजनीतिक में रहे है और उनके दादा विशेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री थे। अब बात करे मनीषा के तो मनीषा अधिकत जीवन अपने नानी के यहां वाराणसी में बिताई है उसके बाद आगे पढ़ाई के लिए वो दिल्ली चली गईं उनके मामा फिल्म टेलीविजन के इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया एफटीआईआई से ग्रेजुएट हुए और नेपाल में जाके प्रचार वीडियो बनाने लगे मनीष उस वीडियो से इतना प्रभावित हुई कि उन्होंने ये सोच लिया कि अब में अभिनेत्री बनूंगी।
1989 में अपने बोर्ड परीक्षा के छुट्टी के समय उन्होंने एक नेपाली फिल्म ( फेरी भटेला) से अपना डेब्यू किया, यह फिल्म दिलवाने में उनके मामा ने मदद की थी। अब मनीषा बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं लेकिन हम सबके परिवार के जैसे घर वाले नहीं मानेंगे। लेकिन मनीषा बड़े ही चालाकी से अपने जन्मदिन वाले दिन उहोंने अपनी माता पिता से मांगा की उन्हें बॉलीवुड जाने दे क्योंकि उन्हें अभिनेत्री बनना है दिल्ली में उन्होंने थोड़े मॉडलिंग असाइनमेंट करे और उसके बाद मुंबई चली गई।

मनीषा कोइराला को जिंदगी और मौत से जंग लड़ना पड़ा ??
मनीषा सुभाष गाय के सौदागर में उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू की, जिसमें दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे बड़े अभिनेता भी थे। ये फिल्म सुपरहिट ही नहीं थी बल्कि लोगों ने मनीषा को भी पसंद करा। 1992 में यलगार और इंसानियत का देवता जैसी फिल्म सुपरहिट हो गई और मनीषा का नाम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना गया, मनीषा को माधुरी दीक्षित के जैसी मानी जाती थीं।
लेकिन इसके बाद के फिल्म कुछ खास चली नहीं , मनीषा को अपना केरिया खत्म नजर आने लगा, मनीषा के माता रेनू सलूजा के अच्छी दोस्त थी रेनू सलूजा विधु विनोद चोपड़ा की पहली पत्नी हैं उन्हीं के कहने पे विधु विनोद चोपड़ा ने मनीषा का ऑडिशन लिया इसके बाद मनीषा के उस ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती है फिर भी उनको एक मौका दिया जाता है अगले दिन फिर उनका ऑडिशन लिया जाता है उस में ओ सलेक्ट ही जाती है

1942 लव स्टोरी इस फिल्म के बाद मनीषा का जीवन ही बदल गया। लोगों ये फिल्म और मनीषा की एक्टिंग इतना पसंद आया कि वो नॉमिनेटिड फॉर द बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड। वो अपने एक्टिंग के साथ साथ हर अभिनेता के साथ नाम जुड़ने के लिए भी मशहूर थी ऐसा कहा जाता है कि उनके बॉयफ्रेंड राजीव मूलचंदानी ने ऐश्वर्या राय को छल करके छोड़ दिया था इसके बाद में ऐश्वर्या राय ने बताया कि ये सब झूठ है। उसी साल मनी रतन ने बॉम्बे के लिए मनीषा को क्रिटिक्श वेस्ट एक्ट्रेस अवॉड और बेस्ट एक्ट्रेश अवॉड तमिल मिला था इसके बाद अग्नि फिल्म के दौरान नाना पाटेकर से मिले इसके बाद दोनों छुप छुप कर मिलने लग गए ।
उसके कुछ समय पहले ही मनीषा का विवेक मुश्रान से संबंध खत्म हुआ था अग्निसाक्षी के बाद मनीषा और नाना ने संजय लीला भंसाली के खामोशी में भी एक साथ काम किया जिसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड तो जीता ही लेकिन उनकी और नाना की प्रेम लीला आग के तरह फैल गई। फिर दोनों ने अपना प्रेम कहानी सब को बताया उस समय नाना शादी शुदा थे और उनकी पत्नी नीला कणटी अलग रह रही थीं।
इसके बाद मनीषा और नाना के बीच झगड़े होने लग गए वजह ये बताया गया कि मनीष को अपने बाश में करना चाहते थे जैसे छोटे कपड़े नहीं पहनोगे, रोमांटिक रोल नहीं करोगे कुछ इस तरह से मनीषा को अपने बस में करना चाहते थे बड़ी वजह यह थी कि नाना और आयशा झुमका को गलत काम करते हुए पकड़ लिए थे । फिर मनीषा ये सब भूल कर आगे बढ़ गई फिर कभी पीछे मूर कर इस रिलेशनशिप को देखा। इस ग़म को भुलाने के लिए मनीषा शराब का सहारा लेने लग गई लेकिन वो इतना बढ़ गया कि वो एल्कोहोलिक बन गई सेट पे लेट पहुंचने लग गई कॉ एक्टर से लड़ाई झगड़े होने लगे यही से उनका बुरा वक्त चालू हो गया उन्हें काम देना बंद कर दिया।

2010 में उनकी मुलाकात सम्राट दहाल से फेसबुक पर हुई। वो एक नेपाली बिजनेशमेन है वो आगे जा के उनकी और मनीषा की शादी हुई। 2012 उस साल दुनिया तो खत्म नहीं हुए लेकिन मनीषा की दुनिया पूरी तरह बदल गई उस साल उनका तलाक हुआ और उसके कुछ महीने बाद डायग्राेज विद स्टेज फॉर ओवेरियन।

फिल्म देने के बाद वो बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो गई ??
इतने सारे हिट और पॉपुलर फिल्म देने के बाद वो बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो गई। मनीषा के गायब हो जाने पर नाना पाटेकर कहते है एक इंटरव्यू में मै मनीषा के बारे में सोचता हु तो बहुत दुखी हो जाता हु , लेकिन ये मनीषा गायब नहीं बल्कि कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका गई वहां पे काफी चिकित्सा और दवाई के बाद। 2017 में उन्होंने केंसर से जंग जीत ली उसके बाद मनीषा ने हर तरह के बुरी आदतें और नशा से बहुत दूर कर लिया। उहोंने बॉलीवुड में अपना वापसी किया डियर माया के साथ संजू फिल्म के साथ उन्होंने नरगिश का रोल निभाया और उनके अभिनय का तारीफ किया गया। अभी उनका एक हीरा मंडी आया है

मनीषा कोइराला से एक बात सभी को सीखना चाहिए कि ??
मनीषा कोइराला से एक बात सभी को सीखना चाहिए कि इतने बार असफल होने बाद भी इंडस्ट्री में रुकी रही। चाहती तो अपने घर लौट जाती और चका चौंध वाली जीवन जीती लेकिन उनको अपने ऊपर विश्वाश था कि मुझे आगे बढ़ना है जंग जितना है और ऐसा हुआ भी अपने बुरे वक्त से लड़ा और जीत हासिल किया ।