बॉलीवुड पूरे वर्ल्ड में फेमस है लगभग हर देश में बॉलीवुड फैंस आपको मिल जाएंगे, इस लिए दुनिया के कोने कोने से लोग बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आते हैं। इनमें से कुछ लोगों को सफलता मिलती है वहीं कुछ लोग असफल होकर अपने वतन लौट जाते हैं, कहा जाता है कि बॉलीवुड में टिकने के लिए टैलेंट के साथ-साथ अच्छी किस्मत का होना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिसके बारे में जानकर आप टैलेंट और किस्मत को भूल जाएंगे और आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि बॉलीवुड में नाम और पैसा कमाने के लिए ऐसा भी करना होता है|

कौन थी जैकलिन फर्नांडीज और कहां से आई थी ??
जी हां दोस्तो हम बात कर रहे हैं जैकलिन फर्नांडीज के बारे में जैकलिन भारत के नागरिक नहीं है लेकिन फिर भी जब वो भारत आई तो उस से पहले ही अपने देश में मॉडलिंग में अपना नाम कमा चुकी थी जैकलिन का जन्म 11 अगस्त 1985 को कोलंबो श्रीलंका में हुआ था जैकलिन की मां एक मलेशियम थी और पिता श्रीलंकर थे जैकलिन के परदादा भारत के गोवा के रहने वाले थे जो बाद में भारत को छोड़ कर श्रीलंका में बस गए थे जैक्लिन के पिता गायक थे और माता एयर होस्टेस थीं जैकलिन के पिता जैकलिन के जन्म से पहले बहरीन देश में जाकर बस गए थे जो पूरी तरह मुस्लिम देश है वहीं पर उन्होंने शादी की और चार बच्चे पैदा किए, जैकलिन के एक बड़ी बहन है और दो बड़े भाई मतलब जैकलिन अपने माता पिता की सबसे छोटी संतान हैं
जैकलिन की शुरुआती पढ़ाई बहरीन से हुई है उसके बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई, जहां पर उसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की उसके बाद जैकलिन वापस श्रीलंका अपने देश चली गई, और वहां जा कर उसने मॉडलिंग की और फिर एक टीवी शो में मॉडलिंग का काम किया। इसके साथ में कई अलग अलग भाषाएं सीखी जैसे फ्रेंच, स्पेनिश, अरेबिक जैकलिन जब 19 – 20 की थी तब वो हॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना देखा करती थी जिसके लिए उसने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में कोर्स भी किया था। जैकलिन जब एक टीवी शो में थी, तब ही उसको मॉडलिंग के लिए कुछ ऑफर भी मिले थे|

जैकलिन बॉलीवुड में जगह बनाने के इन लोगों को बनाया बली का बकरा ??
- जैकलिन का अफेयर बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अल खलीफा के साथ शुरू हो गया था
- रितेश देशमुख
मॉडलिंग करते करते उसने 2006 में श्रीलंका से मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया था मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब जीतने के बाद जैकलिन म्यूजिक एल्बम में दिखाई दी थी। अपने मॉडलिंग के ही दिनों में जैकलिन का अफेयर बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अल खलीफा के साथ शुरू हो गया था 2008 में जैकलिन मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आई थी और यह पर उन्होंने अलाउद्दीन फिल्म लिए ऑडिशन दिया था और वो सलेक्ट भी हो गई. इस में जैकलिन के साथ मुख्य भूमिका में थे रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन जैकलिन की पहली मूवी फ्लॉफ हो गई थी।
इस मूवी से ना ही जैकलिन की एक्टिंग की तारीफ हुई और नहीं किसी तरीके का प्रशंसा की इसके बाद तो बॉलीवुड के फिल्मकारों ने जैकलिन को जल्दी कोई ऑफर देने से हाथ पीछे खींच लिए लेकिन इसी फिल्म के दौरान जैकलिन रितेश देशमुख पर डोरे डालने लगी थी ताकि रितेश उनको आगे काम दिलवा सके और हुआ भी ऐसा ही रितेश जैकलिन के हुस्न के जाल में फंस गए और उन्होंने इनकी सिफारिश आने वाली फिल्म के लिए कर डाली फिल्म का नाम था जाने कहा से आई है ये नाम जैकलिन पर शूट भी करता था जिस तरह वह जगह जगह घूमती रही और लड़कों को फसाती रही .
इस फिल्म में जैकलिन एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाती नजर आई विनशग्रह से प्यार की तलाश में धरती पर आ गई थी वह भूमिका जैकलिन ने इतनी गंदी तरह से निभाई कि फिल्म तो सुपर डुपर फ्लॉप हो गई साथ ही जैकलिन को इस फिल्म में बकवास एक्टिंग के लिए आलोचनाओ का सामना भी करना पर था इसके बाद चार पांच साल तक जैकलिन बेरोजगार रही इसके बाद साजिद खान से जैकलिन की मुलाकात हुई जिसके बाद साजिद ने जैकलिन को अपनी फिल्म हाउसफुल में गाना करने का मौका दिया, गाना सुपर हिट हुआ था इसी गाने के हिट होने के बाद, जैकलिन रितेश देशमुख को लात मारकर अपनी जिंदगी से बेदखल कर देती हैं और साजिद खान से सेट हो जाती है। जैकलिन इसी तरीके से और भी कलाकारों को अपने प्यार के जाल में फंसाया और काम निकलने के बाद छोड़ दिया।

जैकलिन बॉलीवुड में अपना जगह बनाने के लिए यह काली करतूते करती थी ??
3. साजिद खान
जैकलिन अब समझ चुके थी कि और उनका फिल्मी करियर नहीं चल रहा है इसलिए उसने साजिद खान को अपने प्रेम जाल में फसाया और उसके साथ हम बिस्तर हुई ताकि इंडस्ट्री में पैर जमाया जा सके जाहिर सी बात है साजिद खान बारे फिल्म निर्माता मे से एक थे । साजिद से दोस्ती और प्यार की परिणाम यह हुआ कि जैकलिन को उसी समय महेश भट्ट की एक फिल्म मिल गई और वो फिल्म थी मर्डर 2 और ये फिल्म पहली सफल फ़िल्म थी इसके बाद जैकलिन साजिद के साथ रोज रातें रंगीन करता और अपनी फिल्म में लीड रोल देने लगा साजिद के हाउसफुल 2 में जैकलिन मुख्य भूमिका में थी क्योंकि इस फिल्म में नामी हीरो थे और इस वजह से वह फिल्म सुपर हिट साबित हुई अब तक जैकलिन के दो फिल्म सफल हो चुकी थी।
लेकिन दोनों फिल्मों में ना तो जैकलिन की एक्टिंग की कोई तारीफ हुई और ना ही जैकलिन के होने से किसी को कोई फर्क परा, फिल्म करतावो ने तो यह तक कह दिया था कि छोटे ग्लैमरस रोल में जैकलिन कुछ नहीं कर पा रही हैं तो यह स्टिंग में कुछ भी नहीं के पाई लेकिन दो हिट फिल्म इनके खाते में ऐड हो गई थी और ये सच्चाई थी साजिद जैकलिन से करना चाहता था क्योंकि जैकलिन सफल फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी थी लेकिन जैकलिन की शर्त थी कि जब तक वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप के एक्ट्रेस नहीं बन जाती तब तक शादी तो किया दुनिया के किसी भी आदमी से शादी नहीं करेंगे लेकिन दोस्ती और प्यार के आर में शारीरिक संबंध जरूर बना सकती है
इसके बाद साजिद ने रेस मूवी जैकलीन को दिलवाया यह मूवी बहुत हिट रही । रेशा मूवी हिट होने के बाद साजिद को साइड करती जा रहीं थी तो दूसरी तरफ मशहूर फिल्म मेकर साजिद नाडियावाल पर डोरे डालने लगी क्योंकि जैकलिन जानते थे कि साजिद नाडियावाल भी एक बड़ा फिल्म मेकर है और हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है साजिद खान से रिश्ता तोड़ने की एक वजह यह भी थी कि साजिद खान उनसे शादी करने पर जोर दे रहे था जब की जैकलिन बिना शादी के ही अनेक पुरुषों के साथ रात रंगीन करके अपने किस्मत चमकाना चाहती थीं।

4. साजिद नाडियावाल
इसके बाद जैकलिन साजिद नाडियावाल के साथ प्यार की धुन बजाने लगे साजिद नाडियावाल का प्यार करने का प्रेरणाम ये मिलता है कि साल 2014 में ही जैकलिन को साजिद नाडियावाल के फिल्म किक में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका मिल जाती है इस फिल्म के हिट होने के बाद साजिद नाडियावाल को लगता था कि जैकलिन और वो ज्यादा करीब आ जाएंगे लेकिन दाव उल्टा पर जाता है क्योंकि इस फिल्म के हिट हो जाने के बाद जैकलिन साजिद नाडियावाल से अपनी पांचवी शिकार सलमान खान के करीब चली जाती है जैकलिन को किसी की लुगाई नहीं बल्कि सुपर स्टार बनाना था और ये बात सलमान से पहले उनके जो आशिक थे वो समझ ही नहीं पा रहे थे इसलिए जैकलिन को उन मछलियों के ऊपर पैर रख कर नाले पार करती गई । जब साजिद नाडियावाल को पता चला कि जैकलिन जैकपॉट खेलना पसंद करती है तो वो सही समय पर पर मजनू बनने से पहले ही उसका पीछा छोड़ दिया

5. सलमान खान
तो वही जैकलीन बन गई सलमान की नम्बर 2 एक्टर्स क्योंकि उस समय पहले नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा पहले से थी. सलमान और जैकलिन के रिश्ता कभी भी बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड वाला नहीं था यह दोनों एक दूसरे की जरूरतें को पूरी करने वाले एक ऐसे रिश्ते से जुड़े हुए थे जो अक्सर बॉलीवुड वालों को पसंद होता है , जैकलिन का किसी भी आदमी के करीब जाने का सीधा फंडा यही होता था केवल पैसा और फिल्में चाहिए उसे ना तो किसी से शादी करनी है नहीं घर बसाना है और ना ही किसी के प्यार के खेल में परना था |
कहा जाता है जैकलीन भारत में किसी भी हालत में करियर बनाने और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के उद्देश्य से आई हुई थी