खान सर ऐसे टीचर हैं जो बच्चों के प्रिय शिक्षक है और शिक्षक होने के नाते उन्होंने बच्चों के हो रहे लाठी चार्ज के कारण अब मैदान में उतर चुके हैं पटना में BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खान सर ने एक ऐसा बयान दे दिया है सभी के सामने, खान सर को आज पहली बार इतने गुस्से में देखा गया है क्या ऐसा बयान दे दिया जिससे….

पटना में छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे खान सर। खान सर ने कहा –
पटना में छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे खान सर। खान सर ने कहा – जब तक नॉर्मलाइजेशन रद्द नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। हम यहां से नहीं जाएंगे चाहे ये लोग लाठी चलाए तब या प्रशासक के हाथ में है, खान सर – छात्रों को गुमराह कर रही हैं सरकार, हम लाठी खाने के लिए तैयार हैं जब तक नॉर्मलाइजेशन नहीं होता। ‘हम अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं’ खान सर का कहना है कि जब तक नॉर्मलाइजेशन नहीं होता है जब तक हम घर नहीं जाएंगे हम धरना पर इसी तरीके से बैठे रहेंगे। यह लोग मेंटली बच्चों के साथ खेल रहे हैं
सभी मिडिल क्लास के बच्चे है कोई इनका सीट बेचेगा ??
खान सर ने बताया जो हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खेलेगा, ऐसा अधिकार हम किसी को नहीं देते हम कोई भी उनके भविष्य के साथ नहीं खेल सकते , यह जो बच्चे हैं सभी मिडिल क्लास के बच्चे है कोई इनका सीट बेचेगा- SDM, DSP का तो हम नहीं होने देंगे यहां पर चाहे हमें कुछ भी करें अभी तो हमको अपराधी घोषित कर दिए हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे ।

खान सर ने नीतीश कुमार को भी ले लिया लपेटे में ??
खान सर ने आगे बताया कि हमें विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वही व्यक्ति हैं जो 2022 में नॉर्मलाइजेशन को रद्द किया था इस बिहार में एक वही व्यक्ति हैं जो हमारी बातें सुनेंगे , और नॉर्मलाइजेशन को रद्द करेंगे , और इसका बदला हम लोग माननीय मुख्यमंत्री अगर हम लोगों की बात सुन लेते हैं तो हम इसका एहसान अगले साल चुका देंगे , माननीय मुख्यमंत्री से जब खान सर का मुलाकात हुआ था तब उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत करवा दिए थे की बच्चों का नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे उन्होंने आश्वासन दिया था बच्चों के हित में ही सारा डिसीजन लिया जाएगा लेकिन सारा खेल रचा है अध्यक्ष के अंदर 2-4 लोग है बीएससी अध्यक्ष नहीं बोल रहे।

खान सर ने एक वीडियो का खुलासा भी कर दिया खान सर का कहना है कि यह वीडियो पब्लिक के सामने लाया जाए आखिर कौन सा वीडियो के बारे में बात किया जा रहा है
जब खान सर और बहुत सारे अध्यक्ष जब मीटिंग में वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी उसको रिलीज किया जाए किस तरीके से सचिव अध्यक्ष लोग खान सर पर ठोक रहे थे उसे मीटिंग के अंदर जो नहीं था उसको अफवा फैला ने के लिए बाहर भेजा गया, जिस दिन मीटिंग का वीडियो बाहर भेजा जाए जिससे यह पता चल जाएगा कि उस दिन मीटिंग में क्या हुआ था क्या आश्वासन दिया गया था दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा उन्होंने हम लोगों से वादा किया था कि हम इन बच्चों से बातचीत करेंगे लेकिन उन्होंने बच्चों से बात नहीं किया। खान सर उस मीटिंग का बात कर रहे हैं जिस मीटिंग में यह तय किया गया था के छात्रों के पक्ष में ही निर्णय लिया जाएगा।
जब खान सर को बोला गया कि आप धारणा को बंद कर दो तब खान सर ने – कहा कि हम चले जाएंगे पर हमें नोटिफिकेशन दे दे हमें जिसके पास जाना होगा हम चले जाएंगे