दोस्तों बहुत सालो से बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने फोर्ब्स की वर्ल्ड के अमीर कलाकारों की लिस्ट में अपना नाम जमाया है जिसमे शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स शामिल है और अक्षय कुमार ने 2020 में फोर्ब्स लिस्ट में छठे नंबर पे अपना स्थान बनाया है इनकी वजह यह भी है कि उनके दिन पर दिन हर एक फिल्म की सैलरी बढ़ रही है बढ़ रहे ब्रांड और उनके साथ में बढ़ रहे बिजनेस की वजह से भी है यह सितारे आज कई हजारों करोड़ के मालिक हैं और आज हम आपको इन्ही करोड़पति एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं तो इस पोस्ट पे बने रहे और आईये आपको बॉलीवुड के 10 रिचेस्ट एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं..

10 . रणवीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट के लिए जाने जाते हैं फिर चाहे वह मूवी किसी की बायोपिक पर आधारित हो या किसी रोमांटिक मूवी पर और अब तो वे एक्शन फिल्मों में भी अपना स्वैग दिखा रहे हैं रणवीर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसमें अजब प्रेम की गजब कहानी , संजू रॉकस्टार और ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्में शामिल हैं रणबीर कपूर कई बड़े-बड़े ब्रांड्स भी प्रमोट कर रहे हैं जिसमें पैनासोनिक , लेनेवो , पेप्सी और लेस शामिल है साथ में साथी उनके पास रेंज रोवर , वॉक ऑडी a8 , मर्सिडीज़ बेंज g 63 , एमसी जैसी महंगी कारें भी है ऐसी लग्जरियस लाइफ जीने वाले रणवीर की नेटवर्किंग 470 करोड़ रुपए है|

9 . शाहिद कपूर
कबीर सिंह मूवी से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एंट्री करने वाले शाहिद कपूर इस लिस्ट में नंबर 9 पर आते हैं शाहिद कपूर ने इससे पहले भी कई बड़ी-बड़ी मूवी की है जिसमें छुप छुप के जब भी इश्क , दीवाने हुए पागल जैसे रोमांटिक और कॉमेडी मूवी शामिल है शाहिद कपूर अपनी रियल लाइफ में भी काफी लग्जरियस लाइफ जीते हैं उनके नाम पर दो लग्जरियस घर भी हैं जो मुंबई और महाराष्ट्र में है जिसमें वर्ली का ही फ्लैट उनका 56.6 करोड़ का है.
जो की 8625 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है इंस्टाग्राम पर 36 मिलियन फॉलोवर वाले शाहिद कपूर इंस्टाग्राम पर कई सारे ब्रांड भी प्रमोट करते हैं जिसकी वजह से उनकी अर्निंग वहां से काफी ज्यादा होती है उनके साथ ही ब्रुट रीबॉक हिलफिग्र वॉचेस जैसे बड़े ब्रांड भी प्रमोट करते हैं उन्होंने अपनी खुद की फैशन कंपनी भी लॉन्च की है जिसका नाम स्कल्ट है और वह कई साइट्स पर भी अवेलेबल है शाहिद के कर कलेक्शन की बात कर तो उनके पास मर्सिडीज़ जेल क्लास जैगुआर एक्स के यार रेंज पोस्ट यानी जीटीएस और भी लग्जरियस का शामिल है 2022 में शाहिद कपूर की पूरी नेटवर्क 500 करोड रुपए की थी |

8 . अजय देवगन
अजय देवगन जो निर्माता वीरू देवगन के बेटे हैं वो इस लिस्ट में नंबर 8 पर हैं अजय बॉलीवुड के एक सफल और स्टाइलिश एक्टर हैं अजय ने बहुत सारे अवॉर्ड शो में बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं उन्हें साल 1991 से फुल और केट मूवी से बॉलीवुड मे देबू किया था आपको बता दें कि अजय देवगन का असली नाम अजय नहीं है बल्की विशाल था और उन्होंने इसलिए बदला क्योंकि उनके समय में बहुत से एक्टर का नाम विशाल था.
अजय देवगन को हर साल बहुत सारी फिल्म मिलती है लेकिन उससे ज्यादा बहुत सारे ब्रांड उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाते हैं वो बैगपाइपर, हाजमोला, विमल , बोलो जुबा केसरी और भी बहुत सारे ब्रांड प्रमोट करते हैं इनके पास रोल्स रॉयस कलिनन, बीएमडब्ल्यू 73एलडी, ऑडी ए5, स्पोर्टबैक, मेसरती क्वाट्रोपोर्टे और भी बहुत सारी महंगी कारें हैं इनकी टोटल नेटवर्किंग की बात करें तो साल में अजय देवगन की 870 करोड़ की नेटवर्किंग है |

7 . सैफ अली खान
दोस्तो सैफ अली खान उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड के लिए अपना रुतबा बनाया है सैफ अली खान पटोदी परिवार के नवावे भी हैं यह जाने माने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटोदी के और अभिनेत्री शर्मिला टेगोर के बेटे हैं सैफ ने अपना अभिनय करियर 1993 में परंपरा फिल्म से शुरू किया सैफ ने अपनी लाजवाब अभिनय कौशल के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पद्मश्री और 6 बार फिल्मगेयर पुरस्कार भी जीता है.
सैफ लिम्का, लेज़, एशियन पेंट, अमूल माचो और भी बहुत असरे बड़े बड़े ब्रांड को प्रमोट कर चुके हैं इनके कार कलेक्शन की बात करें तो मर्सिडीज बेंज एस35, ऑडी आर8 स्पाइडर रेंज रोवर, स्पोर्ट्स फाउड मस्तंग जीटी 500 और भी बहुत सारी महंगी कारें हैं आज के हिसाब से सैफ अली खान का नेटवर्क 1180 करोड़ रुपये है |

6 . आमिर खान
बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता की बात करें तो सबके दिमाग में आमिर का नाम जरूर आता है जिनकी वजह से वो सबसे अमीर लोगो मे से एक हैं इन्होने तारे जमीं पर, दंगल, गजनी, पीके और भी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
अगर इनके ब्रांड की बात इनके पास कोका कोला, सैमसंग, टाटा स्काई, स्नैपडील, गोदरेज, फोनपे और भी बहुत सारे ब्रांड प्रमोट कर रहे हैं इनके कार कलेक्शन की बात करें तो रोल्स रॉयस घोस्ट, बुलेट प्रूफ, मर्सिडीज बेंज एस600 गार्ड, रेंज रोवर वोग, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर और भी बहुत सारी सुपर कारों का कलेक्शन शामिल है इनकी नेटवर्क की बात करें तो 10680 करोड़ रुपए है /

5 . अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सबसे तंदुरुस्त अभिनेता जिन्हें हम खिलाड़ी के नाम से जानते हैं वो अक्षय कुमार इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं अक्षय कुमार ने भी बहुत सारी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉलीवुड को दी है इनकी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी फिर हेरा फेरी, खट्टा मीठा, दे दनादन, भागमभाग और बॉलीवुड फैन्स पसंदीदा फिल्म में से एक है.
इनकी ज्यादा इनकम ब्रांड से आती है फौ-जी, होंडा, पॉलिसी बाजार, टाटा मैटर्स, लाइवगार्ड एनर्जी हार्पिक और भी बहुत ब्रांड है इनके कार कलेक्शन की बात करें तो रेंज रोवर वोग, बेंटली कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर , पोर्शे कैयेन , रोल्स रॉयस फैंटम , मर्सिडीज जीएलएस और भी बहुत सारी एक्सपीरियंस कारें हैं में अक्षय कुमार का नेटवर्क 2003004 करोड़ रुपये है|

4 . सलमान खान
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की लिस्ट में 4 नंबर पे आते हैं सलमान खान ने बाकी सभी एक्ट्रेस की तरह बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है जिसमें वांटेड, दबंग, बजरंगी भाईजान, किक, पठान, किसी का भाई किसी की जान जैसी और भी बहुत सारी बड़ी बड़ी फिल्म शामिल है फ्यूचर में इनकी बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है सलमान खान कोका कोला, थम्स अप, बीइंग ह्यूमन, रिवाइटल, रिलैक्सो, भारतपे, एस्ट्रल पाइप्स जैसे ब्रांड को बढ़ावा देते हैं.
और सलमान खान के कार कलेक्शन की बात करें तो ऑडी ए8एल, ऑडी एआर7, मर्सिडीज बैंज एएमजी जीएलई43 , मर्सिडीज बैंज जीएल350, बीएमडब्ल्यू एक्सजी, लेक्सस एलएक्स, पोर्श केयेन टर्बो और भी बहुत सारी कारें हैं इनके नेटवर्क की बात करें तो 2 हजार 4 सौ 20 करोड़ रुपये हैं |

3 . ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे डैशिंग और टैलेंटेड एक्टर ऋतिक रोशन इस लिस्ट में नंबर 3 पे आते है रितिक रोशन को बॉलीवुड के सबसे टैलेंट एक्टर मे से एक माना जाता है जिन्होंने धूम 2 , सुपर 3 , जोधा अकबर , काबिल , वॉर , पठान , जैसी बड़ी बड़ी मूवी में काम करके साबित किया है की इनके ब्रांड की लिस्ट मे निरमा , ओप्पो , एरो , परागों , माउंटेन ड्यू , गरेरे फ्री फायर , क्योरफीट और इनका खुद का भी एक क्लोजिंग ब्रांड है जिसका नाम एचआरएक्स है.
और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रांड की कीमत 26 मिलियन यूएस डॉलर की कीमत है इनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस , घोस्ट सीरीज 2 , मर्सिडीज़ बेंज क्लास , फोर्ड मुस्तांग विंटेज , मर्सिडीज़ स्पाइडर , फरारी 360 मोदेना , पर्स कैंने टर्बो और भी कई सारी महंगी गाड़ी है ऋतिक रोशन की नेटवर्क 2 हजार 7 सौ 45 करोड़ है |

2 . अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक बॉलीवुड के सुपर डुपर स्टार अमिताभ बच्चन एक्टर , सिंगर , प्रोड्यूसर के साथ साथ टेलीविजन होस्ट उन्होंने अपना डेब्यू साल 1969 के साथ हिंदुस्तानी फिल्म से किया था और इस 55 साल के करियर में बिग बी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपनी फिल्मों के जरिए अलग ही दर्जे पर रखा है.
और अब ये एक्टर से ज्यादा ब्रांड एंडोस्डर हो गए है जिसके लिए ये मैगी , इमामी , पार्कर पेन , लक्स इनरवियर , डाबर चवनप्रास , पेप्सी, केडबरी, कल्याण ज्वेलरी और नवरतन ऑयल को प्रमोट करते है और इनके ब्रांड की तरह इनके कार कलेक्शन की लिस्ट बहुत बड़ी है इनके पास रेंज रोवर , ऑटोबायोग्राफी लव , मर्सिडीज़ एस क्लास , मर्टेड एस s600 , मिनी कॉपर s , मर्सिडीज़ s क्लास , मर्सिडीज़ वी क्लास , मर्सिडीज़ gl3 , टोयोट ऐंड क्रलर और लगभग 7 से 8 कार्ड और है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नेटवर्क जी की नेटवर्क 3 हजार 190 करोड़ रुपए है |

1 . शाहरुख खान
नंबर 1 पर हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहली बार 1988 में दिल दरिया नाम के एक सीरियल में डेब्यू किया था शारुखान की ब्लॉकबस्टर मूवी की बात करे तो वो लिस्ट अमिताभ बच्चन की कार की लिस्ट से भी बहुत बड़ी है और अगर इनके ब्रांड की बात करे तो शाहरुख खान ने दुबई टूरिस्ट में , रेलियन जियो , फूडपांडा , आईसीआईसीआई बैंक , फेयर एंड हैंडसम , फ्रूटी , डिश टीवी , लक्स और टैग हेयर जैसे ब्रांड को प्रमोट किया है.
बुगाती वीरान , रोल्स रॉयस , बीएमडब्ल्यू एलबी और भी बहुत सारी लैक्सियर कार्ड है बॉलीवुड के हमेशा कई सालो से एक नंबर पे फर्स्ट रिचेस्ट पर्सन रहे है अगर सबसे ज्यादा किसी एक्टर ने इन्वेस्टमेंट और प्रॉपर्टी खरीदी है वो सिर्फ शाहरुख है शाहरुख खान एक फ़िल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक की फ़ीस लेते हैं शाहरुख खान की सालाना कमाई 280 से 300 करोड़ रुपये के बीच है. शाहरुख खान के पास एक प्राइवेट जेट भी है शाहरुख खान ने 7300 करोड़ की शानदार नेटवर्थ बनाई है|