बॉलीवुड के वो स्टार जिन्होंने लगातार 17 हिट फिल्म दी जिनका रिकॉर्ड आज तक किसी भी स्टार ने नहीं तोड़ा है वो स्टार जब अपनी सफेद गाड़ी में निकलते थे तो लड़कियां उनकी गाड़ी को चूम चूम के पूरा लाल कर देती थी और आज तक इनके जैसा स्टारडम कोई भी हासिल नहीं कर पाया है जिनकी लाइफ काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है आज हम उनके बारे में रोचक चीजें जानेंगे ?

राजेश खन्ना के जन्म से लेकर फिल्मी दुनिया में जाने तक ??
बॉलीवुड को 70s में सबसे ज्यादा हिट्स देने वाले लोगों को नया ट्रेंड देने वाले है, और सबसे इनसेंन फैन फॉलोइंग रखने वाले राजेश खन्ना जतिन खन्ना नाम से 29 दिसंबर 1942 अमृतसर में लाल हिलाल खन्ना और चंद रानी खन्ना के घर पैदा हुए थे उनकी पेरेंट्स पार्टीशन के बाद पाकिस्तान से अमृतसर माइग्रेट हुए, लेकिन राजेश खन्ना को उनके चाचा चुन्नीलाल खन्ना और चाची लीलावती खन्ना ने अडॉप्ट कर लिया था उन्हें गोद ले लिया ,राजेश खन्ना को जी चाचा चाची ने गोद लिया था वह रेलवे ठेकेदार की फैमिली से बिलॉन्ग करते थे
जो 1935 में लाहौर से मुंबई शिफ्ट हो गए थे राजेश खन्ना ने अपनी स्कूल अपने फ्रेंड रवि कपूर के साथ सेल्स सुभाष चंद्र हाई स्कूल से पुरी की रवि कपूर जिन्हें बाद में जितेंद्र के नाम से भी जाना गया। राजेश खन्ना ने स्कूल से ही प्लेस स्टार्ट कर दिए थे उन्हें हमेशा से पता था कि वह एक्टिंग करना चाहते हैं ” राजेश खन्ना के बचपन के दोस्त ने एक बार बताया, की एक दिन उसने मुझे एक फोटो अपनी दिखाई और इनोसेंट प्राइड से बोला की यह फोटो मैं ने राज कपूर को भेज के उन्हें उन्हें फिल्म में मुझे रोज देने के लिए बोला है इसी जुनून को आगे अचीव करने के लिए वो 1959 में आर्ट पढ़ने नो रोजी वादिया कॉलेज पुणे चले गए थे, 1961 में वापस आने के बाद उन्होंने मुंबई के कैसी कॉलेज जॉइन किया और काफी प्लेस ड्रामा और स्टेज थियेटर्स किए,

राजेश खन्ना को पहली फिल्म कैसे मिली थी ??
राजेश खन्ना ने 1965 में हुए ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टैक्ट में हिस्सा लिया , जो यूनाइटेड प्रोड्यूसर ऑफ फिल्मफेयर न्यू ऑर्गेनाइज किया था वह कॉन्टैक्ट राजेश खन्ना ने 10 हजार कंटेंस्टेंट्स के बीच से जीत के अपना नाम कर लिया, उसी जीती हुई पैसा से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। उसी कंटेंस्टेंट्स को जीत के उन्हें अपनी करियर की पहली फिल्म ‘आखरी खत’ मिली जो 1967 में रिलीज हुई उनका सिनेमा में आने का वो समय बिल्कुल सही था क्योंकि उस वक्त देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार का फेम थोड़ा कम हो चुका था, इसी लिए उनकी पहली फिल्म भी सफल रही पहली फिल्म से राजेश खन्ना को नाम और फेम तो नहीं मिला, लेकिन उनकी पहली फिल्म को 1967 के ऑस्कर्स में नॉमिनेशन जरूर मिला, लेकिन राजेश खन्ना को नाम और पहचान उनको अपनी दूसरी मूवी राज से मिला, जिसमें उन्होंने डबल रोल भी किया था।

राजेश खन्ना की पहली प्यार कौन थी ??
राजेश खन्ना को नाम पहचान के साथ साथ निजी जिंदगी में उनका प्यार भी मिल गया था ,अंजू महेंद्रु राजेश खन्ना भले ही तब तक कुछ नाम कमा चुके हो, लेकिन फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस अंजू तब तक अपना करियर बनाने की कोशिश में लगी हुई थी। 1966 से ही अंजू महेंद्रु और राजेश खन्ना ने डेट करना स्टार्ट कर दिया था, और वो दोनों एक लिविंग रिलेशनशिप में थे, उनका रिश्ता किसी से छुपा नहीं था और वह सबके सामने अपना प्यार भी बयान करते थे।
राजेश खन्ना अपनी फिल्म :- औरत, डोली, आराधना, इस्तेफाक से काफी जाने जाते है, और उन्हें इन सिनेमा में सबसे ज्यादा नोटिस किया गया था, राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म आराधना ने राजेश खन्ना को इंस्टेंट नेशनल फिल्म दिलवाया था, आराधना फिल्म ने बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था। आराधना फिल्म के गाने “रूप तेरा मस्ताना” इस गाने को एक ही टेक में शूट किया गया था।

“लड़कियां खून से लव लेटर लिख कर भेजती थीं उनके फोटो से ही शादी कर लेती थी ?
राजेश खन्ना ने 1966 यानी कि अपने करियर के स्टार्ट से 1971 से तक लगातार 17 हिट फिल्म दिए। फिल्म इंडस्ट्री में इतने बड़े-बड़े अभिनेता होने के बाद भी राजेश खन्ना ने बीच में आकर सिर्फ अपना नाम ही नहीं बल्कि लगातार 17 हिट फिल्म दे के बॉलीवुड के फर्स्ट सुपरस्टार बन गए और अब इसी नाम से वो लोगों के दिलों में बश गए थे लोगो ने प्यार से राजेश खन्ना को काका नाम दिया था और इसी नाम से उस वक्त की मशहूर कहावत बनी ” ऊपर आका और नीचे काका ” । उनका लवर बॉय वाला चाम उनके घायल कर देने वाले लुक्स ने राजेश खन्ना को ऑल टाइम क्रेजी फैन फॉलोइंग दी, राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग और उनके जैसे क्रेजी फैंस पहले सिर्फ देव आनंद के पास थी। लेकिन उनके बाद आज तक ऐसे फैंस कोई स्टार नहीं कमा पाया।
राजेश खन्ना की फीमेल फैंस उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर उनका इंतजार करती रहती थी जब भी राजेश खन्ना की गाड़ी कही से भी गुजरती थी, वो गाड़ी पे किस करने लग जाती थी। जब भी वो बाहर सूट्स के लिए किसी भी होटल में स्टे करते थे तो उनके रूम के बाहर लंबी लाइन लग जाती थी और काफी बार सिर्फ उनके फैंस के वजह से राजेश खन्ना का बाहर की शूट को रद्द कर दिया जाता था। “लड़कियां उन्हें खून से लिखे लव लेटर भेजती थीं और कुछ ने तो उनके फोटो से ही शादी कर लेती थी|

राजेश खन्ना अपनी बरात अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रु के घर के सामने से ले कर गए थे”
हाथी मेरे साथी की की कमाई से राजेश खन्ना ने राजेंद्र कुमार का बंगलो खरीदा जिसका नाम उन्होंने डिंपल से बदलकर आशीर्वाद रखा , फिर उसी साल अंजू के साथ चल रहे 6 साल के रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला लिया लेकिन अर्जुन ने उसे वक्त अपना सारा वक्त अपने करियर को देना चाहते थे और अंजू ने राजेश खन्ना के शादी के आपको प्रस्ताव को ठुकरा दिया, उसी साल 1971 में राजेश खन्ना ने अपनी पहली फ्लॉप फिल्म बदनाम फरिश्ते भी दे लेकिन इससे उनके हिट देने की आदत गई नहीं, 1972 में फ्लॉप फिल्म बदनाम के बाद उन्होंने 1972 में ही अमर प्रेम, मेरे जीवन साथी, जैसी 9 हिट फिल्म्स दी। 1972 में राजेश अंजू का 7 साल का लम्बा रिश्ता भी खत्म हो गया ।अंजू ने बताया राजेश की मूडी, मेंटल एडिटबल वर्ताप के कारण उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था।
अगर कुछ टाइम पीछे चले तो अंजू महेंद्र से रिश्ता खत्म होते ही उन्होंने बॉबी मूवी की अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को नोटिस किया और उसी दिन से उन्हें डिंपल कपाड़िया पसन्द आ गई थीं। 16 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म बॉबी से अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का उसे वक्त राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर से अफेयर थे लेकिन उनका यह रिश्ता किसी वजह से टूट गया, और तभी राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को सीधा शादी के प्रस्ताव दिया, फिर डिंपल कपाड़िया बीइंग राजेश खन्ना फैन उन्होंने खुशी खुशी हां कर दी।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी मार्च 1973 में हुआ था| “मजा जब आता है जब राजेश खन्ना अपनी बरात अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रु के घर के सामने से ले कर गए थे”

राजेश खन्ना का बुरा वक्त कैसे शुरू हुआ ??
इसके बाद राजेश खन्ना राजेश खन्ना ने जहां वो रोमांटिक मूवी करते थे वही फिर उन्होंने एक्शन मूवी करने लग गए इसके बाद उनको धीरे-धीरे असफलता मिलने लग गई इसके बाद वह गुस्से रहने लग गए, इसी दौरान राजेश खन्ना हिंदी अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया को छोड़ने का प्लान बनाया जैसे ही राजेश खन्ना का बुरा वक्त शुरू हुआ उसे वक्त राजेश खन्ना के साथ उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया उनके साथ खड़ी रही उसके बावजूद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को छोड़ने का प्लान बनाया। जैसे ही काका को बुरा वक्त शुरू हुआ , फिर उन्होंने राजनीतिक में आए 1992 में, इलेक्शन में शत्रुघ्न सिन्हा को 25000 वोट से हरा के खुद एमपी इलेक्ट हुए।
डिंपल से अलग होने के बाद टीना मुनीम ने भी काका का साथ छोड़ दिया था इसकी वजह यह थी की राजेश खन्ना डिंपल से अलग होने के बाबजूद उन्हें तलाक देने को तैयार नहीं थे इसकी वजह थी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बेटियां ट्विंकल खन्ना और ड्रिंकिंग खन्ना टीना के काफी रिक्वेस्ट के बाद भी जब काका ने डिंपल को तलाक नहीं दिया। तब टीना ने अनिल अंबानी से 1991 में शादी कर ली। इसी बीच राजेश खन्ना की दोस्ती वापस अंजू के साथ हो गई जिनको आखिर तक अपना बेस्ट फ्रेंड मानते थे।

राजेश खन्ना की जीवन के अंतिम पल ??
23 जून 2012 को राजेश खन्ना को हॉस्पिटल एडमिट किया गया लेकिन सब नॉर्मल बताते हैं हुए उन्हें 8 जुलाई को डिस्चार्ज मिल गया था, उन्हें 14 जुलाई को फिर एडमिट किया गया और 16 को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन 18 जुलाई को उनकी मौत हो गई उनकी बंगलो आशीर्वाद में।
राजेश खन्ना के जाने के बाद उनके करीबी दोस्त ने बताया उनके हेल्थ 2011 से ही ठीक नहीं थी, फीवर और कैंसर थी , उनके दोस्त नहीं है बताया कि उनको यह बात डायरेक्ट डॉक्टर ने ही बताए थे ” काका बोलते हैं “अब मेरा वीजा एक्सपायर हो गया” राजेश खन्ना कीमोथेरेपी नहीं चाहते थे उन्होंने सिर्फ मेडिसिन से ही ट्रीटमेंट करवाने का डिसीजन लिया उनके कैंसर डायग्नोज होने के बाद उनका सहारा बनने के लिए पहला सहारा अक्षय कुमार बने।
राजेश खन्ना ने अपने जीवन की बहुत सुंदर फिल्म गाने काफी ट्रेंड्स फीमेल के लवर बॉय दिया, सिनेमा ने राजेश खन्ना को बॉलीवुड का फर्स्ट सुपरस्टार बना दिया उन पर आज तक काफी किताब लिखी जाती हैं उनकी फैन फॉलोइंग के चर्चे आज भी याद किए जाते हैं कहा जाता है कि काका ने अपनी जिंदगी बिल्कुल वैसे ही जी थी जैसा उनका आनंद में किरदार था । सिनेमा और हम बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को हमेशा उनके फिल्म और उनके बेहतरीन गाने से हमेशा याद करता रहेगा।