रेखा 65 साल की हो चुकी है लेकिन बढ़ती उम्र का असर उन पर दिखता ही नहीं देखा जाए तो बॉलीवुड में एक रहस्य कही जाती है रेखा हर कोई जानना चाहता है रेखा के राज। माया नगरी की माया का रहस्य जब जब रेखा किसी फंक्शन या पार्टी में सिंदूर लगाकर पहुंचती है तो हर कोई यही सोचता है की रेखा ने किसके नाम का सिंदूर लगाया है। रेखा की जिंदगी की कई किस्से और राज लोगों को पता है लेकिन कुछ किस्से रेखा के दिल में ही दफन है भारत में शादीशुदा महिलाएं आमतौर पर सिंदूर लगाती हैं लेकिन रेखा तो शादीशुदा नहीं है फिर वह किसके नाम का लगाती है सिंदूर. रेखा के माथे पर सिंदूर आज भी एक राज है इस पर कंट्रोवर्सी होती रहती है एक बार फिर मुंबई के इवेंट में सिंदूर लगाए पहुंची 70 की दहलीज पर खड़ी रेखा।

65 साल की Rekha किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं ??
रेखा का प्यार रेखा का घर और यहां तक की रेखा की शादी भी एक राज रही फिलहाल रेखा की जिंदगी में कोई प्यार है या नहीं यह तो वही जाने लेकिन हमेशा रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिखती है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती है। रेखा का अमिताभ से क्या रिश्ता रहा है यह किसी से छुपा नहीं है साल 1980 में भी रेखा दिल दिल में चाहती थी, अमिताभ जमाने के सामने कम से कम इस रिश्ते की बात तो करें लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिर एक दिन रेखा नजर आई एक ऐसे अंदाज में जिसे देखकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई।
साल 1980 की बात है मौका था अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का आमतौर पर शादी में सब का ध्यान दूल्हा दुल्हन की तरफ ही होता है लेकिन जैसे ही रखा इस फंक्शन में आई हर किसी की नजरे उनकी तरफ मुड़ गई क्योंकि किसी शादीशुदा महिला की तरह रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरकर आई थी हर कोई रेखा की मांग में भरी सिंदूर को हैरत से देख रहा था और उसी समारोह में दबी जुबान में बातें होने लगी. सवाल उठने लगे क्या रेखा ने अमिताभ से शादी कर ली है।

आखिर कौन है जिसके लिए रेखा 35 सालों से तड़प रही ??
उस रात की तस्वीर कई मैगजींस में भी छपी लेकिन इन सवालों के जवाब में रेखा ने खुलकर कर कभी कुछ नहीं कहा और यह राज-राज ही रहा. बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो रेखा अपने उस प्यार के नाम का सिंदूर लगाती है जिसके लिए वह पिछले 35 सालों से तड़प रही है. तो कोई कहता है कि रेखा सिर्फ अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिंदूर लगाती है सच क्या है यह तो रखा ही जाने, लेकिन जब-जब वह अपनी मांग में लाली भरकर निकलती है. अफबवाओ का बाजार गर्म हो जाता है।

रेखा को ना तो पिता का प्यार मिला और ना ही उसका प्यार नसीब हुआ. जिसे उन्होंने चाहा जब भी दिल लगाया हमेशा टूटा उनका भरोसा, रेखा का यूं तो सबसे चर्चित अफेयर अमिताभ बच्चन के साथ रहा है इसके के अलावा उनकी जिंदगी में कई बार प्यार आया और गया एक के बाद एक रेखा की जिंदगी में चाहने वाले आते गए लेकिन कोई उनका सहारा ना बन सका, इन अफसानों में देखा तो अकेली रही लेकिन साथ ही बदलते रहे हैं विष्णुजीत, नवीन निश्चल, विनोद मेहर, किरण कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, संजय दत्त और यहां तक की अक्षय कुमार से भी जुड़ा रेखा का नाम लेकिन रेखा की जिंदगी में कोई प्यार टिका नहीं।

मुकेश अग्रवाल ने फांसी का फंदा रेखा के दुपट्टे को बनाया था ??
1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की लेकिन 3 महीने में ही टूट गई है शादी दोनों ने तलाक ले लिया इसके कुछ दिन बाद मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली इस घटना में चौंकाने वाली बात यह रही कि मुकेश ने फांसी का फंदा रेखा के दुपट्टे को बनाया था जिस पर रेखा का नाम भी लिखा था इसे लेकर कई तरह की चर्चा हुई यहां तक आरोप लगे कि मुकेश की खुदकुशी के पीछे रेखा और उनके साथ साए की तरह चलने वाली पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना बनी।

रेखा और श्रीदेवी बहुत अच्छी सहेली रही है. और वह ??
बीती रात मुंबई में जानवी कपूर की फिल्म उलझ की स्क्रीनिंग रखी गई और ऐसे मौके पर श्रीदेवी की बेटी को सपोर्ट करने पहुंची रेखा आपको बता दे रेखा और श्रीदेवी बहुत अच्छी सहेली रही है. और वह जानवी को अपनी बेटी की तरह मानती है इस दौरान रेखा ने जानवी पर जमकर प्यार लुटाया साथ ही रेखा के लूक की बात करें तो पीच कलर की गोल्डन साड़ी में लिखी साथ ही उन्होंने हैवी मेकअप कर रखा था|
झुमके गले में हार चूड़ियां बालों में गजरा लगाए रेखा हर बार की तरह महफिल लूटते नजर आई. वही एक और चीज हर बार की तरह दिखी उनकी मांग में सिंदूर रेखा किसी भी इवेंट में बिना सिंदूर लगाए नहीं जाती है और जब-जब उनकी मांग में लाली दिखती है सोशल मीडिया यूजर सवाल करने लगते हैं एक बार फिर यह सवाल गूंज रहा है की रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है
रेखा के बारे में और भी जानना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें.. https://hindi.filmibeat.com/celebs/rekha/biography.html

रेखा के वायरल वीडियो पर नेटीजन तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा :- “इन्होंने अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगा रखा है? ” “रेखा शादी नहीं हुई है फिर इन्होंने सिंदूर क्यों लगा रखा है?” “सिंदूर गजरा ऐसा लग रहा है न्युलीवेड है” इसी बीच एक और कमेंट दिखा ” क्या ये अनमैरिड नहीं हैं, भले ही यूजर्स रेखा के सिंदूर को लेकर कितनी भी बातें कर लेकिन आज भी वह बाला की खूबसूरत और हसीन दिखती है 70 की दहलीज पर रेखा किसी देवी की तरह दमकती है। रेखा बॉलीवुड की हर पार्टी में कुछ इसी अंदाज में पहुंचती है हैवी साड़ी गहने और उसके ऊपर सिंदूर लोगी उनका यह लुक देख कर जानना चाहते हैं कि आखिर वह किसके नाम का सिंदूर लगाती है। रेखा के पति की मौत सालों पहले हो गई थी।

रेखा ने दूसरी शादी नहीं की फिर वह क्यों सिंदूर लगाती है ??
मुकेश अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली थी मुकेश अग्रवाल के निधन के बाद रेखा ने दूसरी शादी नहीं की फिर वह क्यों सिंदूर लगाती है, और नेटीजंस बार-बार यही सवाल करते हैं एक बार रेखा से भी यह सवाल किया गया कि वह सिंदूर किसके नाम का लगाती है तब एक्ट्रेस ने कहा वह जिस परिवेश से आती है वहां सिंदूर लगाना फैशन माना जाता है क्योंकि रेखा को मांग में सिंदूर लगाना पसंद है
इसलिए वह हमेशा सिंदूर के साथ दिखती है वैसे देखा जाए तो रेखा बॉलीवुड के लिए हमेशा एक रहस्य रही है एक राज रही है जिंदगी लव लाइफ शादी सिंदूर लगाना. अपने आप में एक रहस्य है रेखा का नाम हमेशा से ही अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ता रहा है कई बार एक्ट्रेस ने सरेआम उनके लिए प्यार भी जताया लेकिन अमिताभ ने कभी भी यह नहीं स्वीकारा कि उनका रेखा सन्ग कोई रिश्ता रहा है उन्होंने हमेशा रेखा को अपनी कॉ-स्टार माना।
( अगर आप रेखा के बारे में और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ) https://youtu.be/ObxbdIqeNR4?si=dIa-aPb5YU1n7sTH