अब सैफ अली खान के घर में एक चोर घुसता है वो भी फायर एस्केप के जरिए। ये मामला चौका देने वाला है दोस्तों आज ये सवाल जरूर उठेगा. कि क्या महाराष्ट्र सरकार से मुंबई का लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल रहा है। बड़ा प्रश्न सैफ अली खान के साथ जो हुआ है क्या उसका नाता लॉयन आर्डर से है. या फिर ये मामला कुछ और है यह सवाल जरूर उठेगा दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना ?

जब सैफ अली खान से रोकने का प्रयास करते हैं तो चोर ?
खबर सेहरन पैदा करने वाली है मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक चोर रात 2:00 बजे प्रवेश करता है जब सैफ अली खान से रोकने का प्रयास करते हैं तो चोर उन्हें 6 बार चाकू मारता है जिसमें चाकू का एक टुकड़ा उनके रीढ़ की हड्डी में जाकर अटक जाता है. सैफ अली खान को रात 3:30 बजे उनके परिवार वाले मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाते हैं. सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है मगर ये बात सेहरन पैदा करती है दोस्तों, मुंबई की बांद्रा में हो क्या रहा है,
याद कीजिएगा दोस्तो पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अंडरवर्ल्ड के गुर्गे आते हैं और गोलीबारी करते हैं उन्हें चेतावनी देते हुए, बात वहां भी नहीं रुकती उनके पिता सलीम खान जब मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो उन्हें बकायदा एक खत में चेतावनी दी जाती है। और फिर सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी को मौत का घाट उतार दिया जाता है.
और अब सैफ अली खान के घर में एक चोर घुसता है वो भी फायर एस्केप के जरिए। ये मामला चौका देने वाला है दोस्तों आज ये सवाल जरूर उठेगा. कि क्या महाराष्ट्र सरकार से मुंबई का लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल रहा है। बड़ा प्रश्न सैफ अली खान के साथ जो हुआ है क्या उसका नाता लॉयन आर्डर से है. या फिर ये मामला कुछ और है यह सवाल जरूर उठेगा दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस के एक अफसर में इस पूरे मामले की जानकारी दी,
मुंबई पुलिस 10 टीम बनाई जा चुकी है और बात वहां नहीं रुकती है, मुंबई पुलिस का कहना है कि फायर एस्केप से वो भी मुंबई के हाइ प्रोफ़ाइल बांद्रा इलाका में जहां अभिनेता और अभिनेत्रियां रहती है ये चोर घुसता है और उसने सैफ अली खान पर हमला किया था।

6 बार उन्हें चाकू मारा गया और एक चाकू उनकी;
आपको बता दूं कि एनआई की इस खबर के मुताबिक ” Saif suffered a thoracic spinal cord injury, completely stabale now,’ 6 बार उन्हें चाकू मारा गया और एक चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी पर क्योंकि ये अपने आप में बहुत ही खतरनाक खबर है। क्योंकि अगर चोट गंभीर होती और अगर चाकू उनके स्पाइन को तेजी से लगता तो सैफ अली खान को पैरालिसिस हो सकता था तो एक तरह से कहा जा सकता है कि सैफ अली खान बाल बाल बचे है।
आप को बता दु कि सैफ अली खान के घर मुंबई पुलिस ने छानबीन के लिए पहुंचे है थे वह पर सभी का फिंगर प्रिंट की जांच की जा रही है। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके बांद्रा वाले घर से फिंगरप्रिंट यानी उंगली निशान जमा किए गए है|

एक कर्मचारी ने कहा, “हम फिंगर प्रिंट विभाग से है ;
एक कर्मचारी ने कहा, “हम फिंगर प्रिंट विभाग से है। आगे की प्रक्रिया के बारे में हमारे सीनियर बताएंगे इसके अलावा मामले की जांच के लिए सैफ अली खान के घर पुलिस भी पहुंची है अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ था और उन्हें इसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था”। इस वक्त तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनके बेटे इब्राहिम उनकी बहन स्वाहा के पति कुणाल खेमू भी उस अस्थल पर मौजूद थे उसके अलावा सैफ अली खान के जो बच्चे हैं वो भी वहां मौजूद हैं जो लीलावती अस्पताल में पहुंचे है बॉलीवुड इस हमले से पूरी तरह से हिल गया है

इस मुद्दे पर साउथ के सुपरस्टार्स चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ;
इस मुद्दे पर साउथ के सुपरस्टार्स चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर की भी प्रतिक्रियाएं हैं उन्होंने कहा है कि इस खबर ने हमें हिला दिया है, आपको बता दूं कि जूनियर एनटीआर की हाल ही में एक फिल्म आई थीं, जिसका नाम था देवरा और देवरा में सैफ अली खान ने खलनायक की भूमिका निभाई थी यानी कही न कहीं इस घटना की जिसमें सैफ अली खान गंभीर रूप से से घायल हो गए थे जिसके गूंज जो है साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सुनाई पड़ रही है मगर स्वाभाविक सी बात है

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे;
इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप जिस तरफ नजर दौड़ाइए भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है दिल्ली हो या मुंबई दोनों जगह लॉ इन ऑर्डर की जिम्मेदारी बीजेपी की है मगर आपके सामने सब कुछ दिखाई दे रहा है।
केजरीवाल :- “आज सुबह उठते ही बड़ी दिल दहलाने वाली खबर सुनने को मिली, कि देश के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान को कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुस के और उनके ऊपर छह बार चाकुओं से हमला किया, अभी पता चला कि वह उनका इलाज चल रहा है अस्पताल के अंदर और हम उम्मीद करते हैं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो।
लेकिन यह बेहद चिंताजनक बात है की इतना बड़ा एक्टर जिसकी सिक्योरिटी हम नहीं समझते की कोई ऐसे होगी कि कोई खिड़की में से उसके घर अंदर घुस गया होगा। इतने ज्यादा सिक्योर प्लेस में रहने वाले एक्टर के घर के अंदर सोते हुए रात को घर के अंदर घुस के कोई चाकू से हमला कर दे तो ये वहां के राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर बहुत बड़े प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इसका मतलब दोनों सरकारे लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है और मुंबई के अंदर यह पहला इंसिडेंट नहीं हो रहा
इसके पहले सलमान खान के यहां शूटआउट हुआ बाबा सिद्दीकी का मर्डर कर दिया गया बाबा सिद्दीकी तो इन्हीं के एनडीए के पार्टनर है। उनका मर्डर दिनदहाड़े मर्डर कर दिया गया अगर सेलिब्रिटी जितने बड़े-बड़े देश के सेलिब्रिटीज ही सुरक्षित नहीं है अगर इतने बड़े-बड़े देश के सिलेब्रिटीज को भी भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो एक आम आदमी की तो सुरक्षा की बातें क्या करें” ।

अभिनेत्री और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने भी इस पर चिंता जताई ?
इसके अलावा दोस्तों अभिनेत्री और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने भी इस पर चिंता जताई है उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
Puja Bhatt :- can this lawlessness please be curbed we need more police presence in Bandra. The city and especially the queen of the subburbs, have felt so unsafe before।
हिंदी में :- यहां पर पूजा भट्ट ने यह सवाल उठा रही हैं कि इस इलाके को क्वीन ऑफ सबब कहा जाता है यानी कि जितने भी सबब है मुंबई के उनकी महारानी बांद्रा इससे ज्यादा असुरक्षित कभी नहीं रहा है सवाल ये है की क्या महाराष्ट्र की सरकार इस पर गौर करेगी“