आखिर कौन है ममता कुलकर्णी जो आते ही सलमान खान पर निशान साधा है एक वीडियो सामने आया है जिसमें ममता कुलकर्णी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की ” सलमान खान बहुत ही घमंडी है , वह अपने आप को बहुत बड़ा सुपरस्टार मानता है, और भी काफी सारी चीजे इस वीडियो में बोली गई, चलिए जानते हैं क्या है सच और कौन है ममता कुलकर्णी क्यों निशाना साधा है इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान पर ??

कौन है ममता कुलकर्णी ??
एक आम घर की लड़की जो इंडस्ट्री में आती है अपना सिक्का जमाती है फिर म्यूट फोटो शूट का विवाद कभी माफियाओं के साथ रिलेशन तो कभी 2000 करोड़ के नशीले पदार्थ के केस में नाम आने पर देश छोड़ कर भागना 90s के दशक में एक नाम उभर कर आया ममता कुलकर्णी करियर के शुरुआत में ही जिसके खूबसूरती पर अन्दरवाल्ड डॉन छोटा राजन फिदा हो गए और एक्टिंग का ए ना आने के बावजूद भी उनका आगे फ़िल्मों के ढेर लग गए कारण था.
छोटा राजन पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण छोटा राजन को देश छोड़ कर भागना पड़ा तो ममता और राजन के बीच दूरियां आ गई, और ममता का करियर भी डूबने लगा तब ममता ने छोटा राजन के राइट हैंड विक्की गोस्वामी से नजदीकियां बढ़ाने शुरू कर दी और अपने फिल्मी करियर को छोड़ छाड़ कर वो विक्की के साथ दुबई जाकर बस गई। लेकिन नशीले पदार्थ रखने के कारण दुबई सरकार ने विक्की को 25 साल की कैद दे डाली और ममता एक बार फिर ना घर के रही और ना घाट की , लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू आया है जिसमें वह कहती नज़र आ रही है कि मैं दुनिया के झंझटो से दूर हो चुकी हूं और अब एक योगिनी की जिंदगी गुजार रही हूं|

25 साल विदेश में रहने का क्या है पूरा मामला ??
ममता कुलकर्णी 25 साल विदेश में रहने के बाद अब वापस भारत आ चुकी हैं आने के बाद ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू के दौरान बहुत सी बातों का खुलासा की अपने ऊपर लगे हुए एग्जाम को खारिज किया चलिए जानते हैं 25 साल विदेश में क्या किया और क्या है पूरी सच्चाई ??
भारत के सरजमी पर कदम रखते ही 90s की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने धमाके करना शुरू कर दिया है ममता ने खुलासा किया है कि ड्रग्स डीलर विक्की गोस्वामी के साथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ संबंध थे यही नहीं ममता ने विक्की के साथ उनकी शादी की खबर को झूठ बताया है और कहा है कि वो आज तक कुंवारी हैं 25 साल बाद ममता कुलकर्णी देश से भारत वापस लौटी है पिछले दिनों अदालत ने उनके खिलाफ चल रहे ड्रग्स केस को खारिज कर दिया अदालत ने फैसला सुनाया कि 2000 हजार करोड़ के ड्रग्स केस में ममता का कोई हाथ नहीं था ममता कल ही भारत आई है और आते ही अब उन्होंने सबको बेनकाब करना शुरू कर दिया है|

ममता ने बताया कि 90s और 2000 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई विक्की से मिलने जाया करता था और इसलिए वह भी विक्की से मिलने गई थीं कुछ मुलाकातों बाद विक्की से प्यार हो गया कुछ साल पहले ऐसी खबरें थी कि दुबई में पुलिस ने विक्की को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया इस मामले में ममता का नाम भी सामने आया कहा गया की ममता भी ड्रग्स सप्लाई करती है इतना ही नहीं यह भी कहा गया ममता ने विक्की से शादी कर ली है आप न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा मैंने विक्की से शादी नहीं की वह मेरे पति नहीं है मैं अभी भी सिंगल हूं मैंने अभी तक किसी से शादी नहीं की है विक्की और मेरे बीच रिलेशनशिप रहा है लेकिन मैने उन्हें 4 साल पहले ही ब्लॉक कर दिया था|
मैं फिल्म इंडस्ट्री से विक्की से मिलने वाली आखिरी शख्स थी जब मुझे उसकी सच्चाई के बारे मे पता लगा तो मैंने उसे छोड़ दिया वह दुबई जेल में था मैंने उसे जेल से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी थी विक्की 2012 में जेल से बाहर आया मैं उससे 2016 में मिली उसके बाद उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया वह अब मेरा अतीत बन चुका है में उसे छोड़ चुकी हूं फिलहाल ममता ने इशारों ही इशारों में सही लेकिन ड्रग्स माफिया विकी की और बॉलीवुड स्टार्स के उसके साथ संबंधों को उजागर कर दिया है यह स्टार्स कौन है पुलिस इनके बारे में पता लगाने की कोशिश भी नहीं करेगी बल्कि इस मामले को रफा दफा कर देगी|

ममता कुलकर्णी क्या बोली सलमान खान को ??
ममता कुलकर्णी ने क्या बोली :- सलमान खान घमंडी है यह बात सुनकर सलमान खान को जो झटका लगने वाला है इसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी. ममता कुलकर्णी ने पहला पहला हमला इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान खान पर बोला है ममता को पता नहीं था कि ये बोलते समय मीडिया उन्हें अपने कैमरे में कैद कर रही हैं उनके मुंह से ये बात निकली और कैमरों में कैद हो गई।
ममता कुलकर्णी 25 सालों बाद भारत क्यों आई ? यह वही ममता कुलकर्णी है जो 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में में बाई इज़्ज़त बरी होने के बाद ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौटी है सबसे पहले वो उत्तर प्रदेश पहुंची इसके बाद सीधा मुंबई की धरती पर आई है यह वही सपनों का शहर है जिसने ममता को टॉप की हीरोइन बनाया था ममता और सलमान खान ने साल 1995 रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन में काम किया था फिल्म में ममता सलमान के के साथ मुख्य किरदार में थी ममता उसे वक्त की नंबर वन हीरोइन थी|

लेकिन फिर अचानक उनका नाम ड्रग्स केस में उछला और वह एक ड्रग्स डीलर के प्यार में फस कर विदेश चली गई ममता पर सालों तक केस चलता रहा लेकिन किसी भी एक्टर ने इस दौरान उनकी मदद नहीं की यहां तक कि बॉलीवुड के सबसे दिलदार माने जाने वाले और ममता के दोस्त रहे सलमान खान ने भी उनका साथ नहीं दिया और ये बात आज भी ममता के दिल में दबी हुई है कुछ देर पहले ममता मुंबई के बांद्रा में थी और यहां बात करते समय उनके मुंह से निकल गया कि सलमान खान बहुत ज्यादा घमंडी हैं ये बात जब सलमान खान के कानो में पड़ेगी तो पता नहीं क्या होगा ममता कहीं ना कही बॉलीवुड में कम बैक करना चाहती हैं लेकिन सलमान के लिए बोले गए उनके शब्द अब उनके लिए रोड़ा बन सकते है।