शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का टीजर लॉन्च किया इस मौके पर शाहरूख ने अपने फैन से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे, उनके बच्चों को लेकर एक खास अपील की है बता दे कि आर्यन खान ओटीटी पर डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। आर्यन खान की सीरीज का ऐलान कर दिया गया है,
बताया जा रहा है कि स्टारडम फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को काल्पनिक ढंग से दिखाएगी रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी सीरीज में कैमियो किया है खबर आई थी कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी शिक्यूएनश शूट किया है उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज में एक एहम किरदार निभाया है बताया जा रहा है कि मोना सिंह भी स्टारडम का हिस्सा है उन्होंने दिल्ली और मुंबई में..

शाहरुख खान ने बच्चों को लेकर एक खास अपील की है बता दे कि ?
शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का टीजर लॉन्च किया इस मौके पर शाहरूख ने अपने फैन से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे, उनके बच्चों को लेकर एक खास अपील की है बता दे कि आर्यन खान ओटीटी पर डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। आर्यन खान की सीरीज का ऐलान कर दिया गया है इसका बेहद दिलचस्प टीजर रिलीज किया गया है टीजर में शाहरुख खान परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं,
वो डायलॉग बोल रहे हैं पिक्चर तो सालों से बाकी है मगर डायरेक्ट बार-बार कट बोलकर री टेक करा रहा है. शाहरुख खान कभी अमिताभ बच्चन के स्टाइल में बोल रहे हैं तो कभी अपने अंदाज में लेकिन डायरेक्टर बार-बार रीटेक करा रहा हैं इतने रीटेक की शाहरुख खान गुस्सा हो जाते हैं।

टीजर के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं जो बेहद मजेदार है मुझे मजेदार चीजे पसंद है मेरे चुटकुलों पर लोग बुरा मान जाते हैं इसीलिए मैंने मजाक करना छोड़ दिया, मैंने यह विरासत अपने बेटे को दे दी है। मैंने कहा कि जा बेटा बाप का नाम रौशन कर।
शाहरुख खान ने इवेंट में बताया कि सीरीज का नाम बैट्स ऑफ बॉलीवुड है, इसमें उन लोगों की कहानी है जो मुंबई में आते हैं और संघर्ष करते हैं और स्टार बनने से पहले उन्हें किन संघर्षों से गुजरना पड़ता है इस वेब सीरीज में इसके बारे में बताया गया है शाहरुख खान अपने परिवार के साथ इवेंट में शामिल हुए थे आर्यन खान को लेकर इस तरह की चर्चाएं भी है कि पहले डायरेक्शन में हाथ आजमाकर बाद में एक्टर के रोल में भी जल्दी ही डेब्यू करेंगे, फर्स्ट लुक के साथ ही शाहरुख के बेटे आर्यन सुर्खियों में है और सब देखना चाहते हैं कि उनका डायरेक्शन कैसा है।

आर्यन अपनी सीरीज को मीडिया में प्रमोट नहीं करेंगे वो मीडिया को एक भी ?
19 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज सस्टारडम अनाउंस की थी नेटफ्लिक्स ने बताया था कि गौरी खान ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है वही आर्यन इसके क्रिएटर और डायरेक्टर है। अब इस सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है फिल्मफेयर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन अपनी सीरीज को मीडिया में प्रमोट नहीं करेंगे.
वो मीडिया को एक भी इंटरव्यू नहीं देने वाले। रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया। आर्यन ने पहले ही नेटफ्लिक्स को बता दिया था कि वह व्यक्तिगत रूप से शो को प्रमोट नहीं करने वाले वो ना ही मीडिया को इंटरव्यू देने वाले हैं और ना ही इन्फ्लुएंस के साथ किसी प्रमोशन एक्टिविटी का हिस्सा बनेंगे।
मुमकिन है कि ड्रग्स केस पर जिस तरह से मीडिया में कवरेज हुई थी उस वजह से आर्यन उनसे दूरी बनाना चाहते हैं शाहरुख ने भी उस केस के वजह से मीडिया को इंटरव्यू देना बंद कर दिया था उन्होंने “पठान” “जवान” “डंकी” जैसी फिल्मों के लिए प्रमोशन रखे पर मीडिया मीडिया से एक बार भी बात नहीं किए। बाकी स्टारडम के बात करें तो 6 एपिसोड में बटी सीरीज को आर्यन बेड ऑफ ब्लड फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है,

आर्यन ने सारे एपिसोड खुद ही डायरेक्ट किए हैं वो सीरीज के शो रनर भी है मतलब शो रनर वो होता है जो प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से लेकर अंत तक जुड़ा हो, उसे आईडिया आता है वो खुद से या किसी और से उसे लिखवाता है उसे डायरेक्टर करवाता है उसके बाद जब तक एडिट हो कर किसी ओटीटी प्लेटफार्म तक वो शो ना पहुंच जाए तब तक उसके साथ बना रहता हैं।
बताया जा रहा है कि स्टारडम फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को काल्पनिक ढंग से दिखाएगी रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी सीरीज में कैमियो किया है खबर आई थी कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी शिक्यूएनश शूट किया है उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज में एक एहम किरदार निभाया है बताया जा रहा है कि मोना सिंह भी स्टारडम का हिस्सा है उन्होंने दिल्ली और मुंबई में शूटिंग भी की इनके अलावा सलमान खान ने भी सीरीज में कैमियो किया है स्टारडम के लीड है,
लक्ष्य लवानी और शहर बांबा स्टार की कहानी फिल्मी दुनिया पर केंद्रित है कैसे एक लड़का आता है और इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है उस लड़के का रोल लक्ष्य अलवानी ने किया है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी लिखा गया कि सीरीज की कहानी शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित है बता दें कि स्टारडम बहुत जल्दी ही एपिसोड आने वाली हैं।