2024 किसी के लिए बहुत ही अच्छा रहा और किसी के लिए बहुत ही घटिया साबित हुआ 2024 में बहुत सारे लोगों की जिंदगी में उलट पलट हुआ आई विस्तार से जानते हैं बॉलीवुड और क्रिकेटर के जीवन के बारे में??

हार्दिक पंड्या और नताशा आख़िरकार ऐसा क्या हुआ जो ??
तो पहले नंबर पे आते हैं, हार्दिक पंड्या और नताशा आख़िरकार ऐसा क्या हुआ जो हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया. क्या है पूरा सच आईए जानते हैं स पोस्ट में….
आखिरी टी 20 में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमारी भारतीय टीम ने टॉप पर लेकर खड़ा कर दिया था. जिसका नाम था विराट कोहली, जसप्रित बुमरा का और हार्दिक पंड्या का जिन्हे कुछ लोगो ने काफी ट्रोल भी किया था, लेकिन हार्दिक पंड्या एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर हैं हार्दिक पंड्या क्रिकेट को संभाल रहे थे, वही उनका घर टूट रहा था खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या और नताशा अपने 4 साल के रिलेशनशिप को ख़त्म कर रहे हैं.
और इस से भी ख़तरनाक तब था. जब नताशा ने एल्विश को डेट करना शुरू किया. हार्दिक और नताशा 2018 में एक नाइट क्लब में मिले और इनकी दोस्ती हो गई. जहां हार्दिक ने नताशा को अपनी बर्थडे पार्टी में भी बुलाया और थोड़ा समय बाद ही यह अफवा फैलने लगी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दिन 31 मई 2020 को इन दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए.

दोनों कि जोड़ी अच्छी थी और इधर 30 जुलाई के दिन इन लोगो का एक लड़का भी हुआ अगस्त्य,और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन्होन एक बार और शादी कर ली, अमीर लोगो के चोचले पहले खबर आई है कि इन दोनों का तलाक हो गया है आज तक डिजिटल ब्रेकिंग में हार्दिक और नताशा के तलाक को कन्फर्म किया है| यह बात यकीन करने लायक नहीं थी मेरे कहने का मतलब है आखिरी इतने तगड़े कपल तलाक कैसे ले सकते हैं. एक रेड पेज पर किसी ने पोस्ट किया कि नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी और नताशा ने हार्दिक के आईपीएल 2024 के मैच में भी आना बंद कर दिया था| नताशा ने अपने इंस्टा हैंडल से पंड्या को भी डिलीट कर दिया था, और नताशा अपने लड़के अगस्त्य को लेकर सरबया चली गई थी|
और गुरुवार को दोनों कपल ने कहा कि हमने बेस्ट ट्राई किया और ये कपल अलग हो गए, इस्का वजह इन दोनों ने बताया नहीं लेकिन ऐसे ही हमारे बेस्ट कपल अलग हो गए. इस बात ने फैंस का दिल तोड़ के रख दिया था. लेकिन फिर नताशा ने कुछ ऐसा किया कि दिल को तोड़ दिया, अभी-अभी खबर आई है. कि नताशा और एल्विश यादव एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बिलकुल ये अफवाए हैं पर अफवा बहुत चौंकाने वाला था सिर्फ इसलिए क्योंकि सांप का जहर पीने वाली नागिन कैसे पता चलता दोनों रात को एक डिनर के साथ में घूमते हुए नजर आए. जिसके बाद सभी हैरान थे कि ये क्या हो गया भाई लोगो ने इन्हें बहुत ट्रोल किया. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि एक गाने का प्रमोशन है. जिसकी वीडियो में नताशा है पोस्ट के हिसाब से एल्विश भाई जब परमोशन के लिए मैक्सटन को दिखा सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं. हार्दिक और नताशा के तलाक से बहुत दुख की बात है|

मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ??
वही आई खबर की मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया, असल में मलाइका अरोड़ा ‘खान’ तब बनी जब उन्होंने सलमान खान के भाई अरबाज से शादी कर ली. ‘मुन्नी बदनाम हुई’ मगर चुलबुल पांडे के भाई के साथ ये शादी अच्छी थी लेकिन फिर खबर आई कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक ले लिया. जिसका कारण अर्जुन कपूर को ठहराया गया. पहली बार एक ही पार्टी में अर्जुन और मलाइका को एक साथ देखकर सरप्राइज थे, अर्जुन कपूर जो उनसे उम्र में बहुत ज्यादा छोटे थे ये एक हॉट ख़बर बन गया कि सलमान भाई की भाभी का घर अर्जुन कपूर ने तोड़ा ये बात इतनी बड़ी थी क्योंकि इससे पहले अर्जुन कपूर सलमान भाई की बहन अर्पिता को भी डेट कर रहे थे|

जिन्हे छोड़ने के बाद उन्हें सलमान भाई की भाभी को पटा लिया और सच में ये बहुत चौंकाने वाली बात थी. जिनके बाद सलमान ने अर्जुन और उनके पिता बोनी कपूर तक से बात करना बंद कर दिया था, अरबाज खान के भाई सलमान खान को भी दोनों के रिश्ते पर नाराजगी थी इतनी थी कि उन्होंने बोनी कपूर के बड़े फैसले की 2-2 फिल्मे ठुकरा दी और सलमान अपने भाई के तलाक का कारण अर्जुन कपूर को मानते हैं और यहां तक कि एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि वो सलमान ही थे जिनको मेरे बेटे यानी अर्जुन कपूर का करियर बनाया था. सलमान ने अर्जुन को देखते ही कहा था कि बोनी साहब ये लड़का एक्टिंग करेगा इसके अंदर वो हुनर है|
लेकिन इतने दिनों की लड़ाई के बाद ये लड़ाई तब हल्की हुई जब टाइगर 3 का परमोशन रील डाला गया और अर्जुन कपूर ने भी लाइक किया तो लोगो ने तुरंत ये अनुमान लगा लिया, कि शायद कुछ तो खिचड़ी पक रही होगी. बोनी जी ने कहा की बेसक सलमान खान और उनके बेटे पर असल में सलमान खान ने अर्जुन कपूर के लिए बहुत कुछ किया है अर्जुन ने भी सलमान के लिए गाना गाया था, मैं तो सुपरमैन सलमान का फैन था, लेकिन अब शायद इनकी लड़ाई खत्म हो जाएगी, क्योंकि ये अफवा आई है कि मलाइका और अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप कर लिया है, जहां मलाइका ने एक पोस्ट डाला है की जिंदगी मुझे बदलाव होना जरूरी है और हा ये खबर सच्ची है दोनों का ब्रेकअप हो गया है|

अभी हर तरफ बस एक ही खबर है कि ??
अभी हर तरफ बस एक ही खबर है कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप कर लिया क्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच नहीं है सब कुछ ठीक. ये अफवा कोई नया नहीं है ऐसी खबर पिछले कई महिनो से आ रही है मगर क्यों ? अभिषेक अपनी जिंदगी में ऐश क्यों रखना नहीं चाहते हैं ऐश क्यों धोखा देना चाहते हैं तो ऐश्वर्या जिन्होनें सलमान खान के साथ अपना रिश्ता खत्म किया. फिर मिली अपनी फिल्म कुछ ना कहो के सेट पर जहां अभिषेक बच्चन भी थे जो अमिताभ बच्चन जी के बेटे थे और उनको प्यार हो गया और फिर फिल्म उमराव जान में अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया था|
और 7 अप्रैल 2007 को शादी कर ली जिस दिन शादी में जानवी कपूर ने आके अपना हाथ भी काटा था ये बताते हुए कि अभिषेक पहले ही मुझसे शादी कर चुके हैं और फिर 2011 में एन्की घर आई आराध्या बच्चन जिनके लिए पापा पागल रहते हैं और हर जगह हर इंटरव्यू हर फिल्म देख के पता चलता है कि ये दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं मगर फिर ऐसा क्या हुआ कि आज अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक ले रहे हैं और उससे खराब बात ये है अभिषेक बच्चन निम्रता कौर को डेट कर रहे हैं तो निम्रता कौर वही एक्ट्रेस हैं जिनके साथ अभिषेक बच्चन ने 10वीं में काम किया था लेकिन आख़िरकार ये और अभिषेक बच्चन कैसे एक साथ आ गए और लोगो ने निम्रता कौर का इंटरव्यू भी निकाला है|

जब वो अभिषेक के साथ अपनी फिल्म देवी परमोट करने गई थी जब बात आई शादी पे और अभिषेक ने बताया कि 15 साल में मेरी और निम्रता की हंसी और बोली की शादी लंबे समय तक नहीं टिकती और अभिषेक ने जवाब दिया, धन्यवाद और दिनों हंसने लगे और तो और ऐश्वर्या ने घर में एक अवसर का आनंद लेते हुए फोटो डाली सब हैरान थे कि आखिर अभिषेक कहा है जहां मीडिया ने बताया कि अभिषेक हाउसफुल फिल्म की शूटिंग करके वापस आ गए थे तो ये जा नहीं पाए. लेकिन ये इकलोता हादसा नहीं है असल में कुछ समय पहले जब अंबानी की तगड़ी शादी हुई थी तो ऐश्वर्या और आराध्या अलग गए थे उधर पूरे बच्चन परिवार आए थे लेकिन लोगो को ये बात हवा तब और मिल गई जब अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया,
जिस पर तलाक पे बात की गई थी और उसने लिखा था कि प्यार धीरे-धीरे मुश्किल हो जाता है शायद अभिषेक अपनी व्यक्तिगत आईडी से लाइक करना भूल गए इतना सब होने के बाद भी क्या ये सब ऐसे हैं असल में ये पूरी खबर झूठी है जी हा अभिषेक और ऐश्वर्या ने कोई बयान नहीं दिया है ये दोनों कि ‘हम तलाक ले रहे हैं’ और बात करे निम्रत की कौर के एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अश्वरिया की तारीफ की थी, जब निम्रता कौर चुपचाप सुन रही थी तो अभिषेक ने कहा था कि मेरी पत्नी मुझसे वह बहुत प्यार करती है.
और उसने मेरे लिए अद्भुत भावनात्मक समर्थन दिया है, मेरा मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं, मेरा पूरा परिवार आपके साथ रहा है। जानिए क्या है आश्चर्यजनक बात अगर ऐश्वर्या जैसा जीवन साथी हो अगर इधर कोई और सोतन भी होती तो वो ईर्ष्या महसूस करती लेकिन एन सबसे यही लग रहा है कि हमेशा की तरह ये सब बस अफ़वाह है और अब एक साथ देखा गया जिससे अभिषेक और ऐश्वर्या के चाहने वाले बहुत ज्यादा खुश हैं|