यह कहते हैं की शादी ब्याह का रिश्ता जो होता है वह सात जन्मों का होता है लेकिन कई रिश्ते ऐसे होते हैं जो एक जन्म में भी कायदे से एक दूसरे को झेल नहीं पाते हैं और कुछ ही दिनों में महीना में अलग होने की तरफ बढ़ जाते हैं. एक ऐसा ही रिश्ता इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का धनुश्री वर्मा के साथ बड़े दिन से खबर चल रही थी साथ नहीं रहेंगे धनश्री श्रेयस को लेकर चहल का मजाक उड़ाया था लेकिन अब जो खबर आई है वह कहती है
कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक दूसरे से अलग होने वाले और इसकी पहल इन दोनों ने ही शुरू कर श्री जो सोशल मीडिया पर इश्क का इजहार करके जो ऑल इज वेल दिखा रहे थे अब उन्होंने एक दूसरे के साथ की सारी तस्वीरें को डिलीट कर दिया है. एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया है और डिवोर्स लेकर एक दूसरे से वह अलग हो सकते है क्या है पूरी सच्चाई चलिए जानते है ??

युजवेंद्र और धनश्री अब तलाक की अर्जी की भी खबरें चल रही है ??
चहल और धनश्री अब तलाक लेने वाले हैं दोनों का रिश्ता यहीं तक है और तलाक की अर्जी की भी खबरें चल रही है हालांकि दुनिया को यह ख़बर हैरान नहीं कर रही, क्योंकि सारी दुनिया बीते कुछ सालों से चलह और धनुश्री के रिश्ते को लेकर यह मान रही थी कि यह बेमेल रिश्ता है इसके लिए चलह को कसूरवार समझते थे कुछ ऐसे थे जो धनश्री पर ही इसका सारा इल्जाम लगते थे अब अंदर की बात तो यही दोनों जाने की कौन कितना गलत लेकिन फिलहाल जो हकीकत है वह यही इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

तलाक की खबरें बिल्कुल सच है ??
यह खबर किस वजह से आई यह खबर क्यों फैल रही है इस सारी कहानी फोटोस हटा दिए धनश्री ने तो अनफॉलो किया है सोशल मीडिया हैंडल से एक दूसरे के साथ की तस्वीरें भी हटा दी गई है, लेकिन सूत्रों का यही कहना हैं कि किसी दिन भी यह ऑफिशियल खबर आ जाएगी कि यह दोनों अलग हो रहे है. खबर यह भी है कि दोनों साथ नहीं रहते धनश्री और चलह अलग-अलग रहते हैं हालांकि किस वजह से अलग रहते हैं यह अभी पुष्टि नहीं हुई। लेकिन सूत्रों का यह कहना है कि तलाक की खबरें बिल्कुल सच है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है ;
अभी ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते साल से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी सेलिब्रिटी वाइफ धनश्री वर्मा का रिश्ता बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। दोनों के अलगाव के कयास लगाए जा रहे थे दोनों को लंबे वक्त से साथ नहीं देखा गया तो बीते दिनों युजवेंद्र ने नए साल का जश्न भी बीवी के बिना अपने दोस्तों के साथ ही मनाया था. और अब कपल के तलाक की खबरों को और भी ज्यादा जोर मिल गया है
क्योंकि युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने ही एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं अपने इंस्टा अकाउंट से बीवी के साथ की सारी तस्वीर भी डिलीट कर दी है। यानी युजवेंद्र ने अपनी शादी का नामो निशान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है, वही चहल और धनश्री को लेकर उनके करीबी ने शॉकिंग दावा किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के करीबी ने इनके तलाक को सच बताया है उस करीबी के मुताबिक “तलाक को रोक नहीं जा सकता है और इसे अधिकारिक होने में कुछ ही समय बाकी उनके अलग होने के असली कारण का भी पता नहीं चल पाया.
लेकिन यह स्पष्ट है कि इस कपल ने अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया है। अगर इन दावों में सच्चाई है तो बता दें कि यह 2025 का पहला सेलिब्रिटी डिवोर्स होगा। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मैरिड लाइफ की करें तो यह दोनों लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. 9 अगस्त 2020 को चहल ने कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया था कि धनश्री वर्मा के साथ उनका रॉक हो गया है। इसके बाद 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने इंटिमेट वेडिंग की थी अपनी शादी की तस्वीरे भी चलह ने इंस्टाग्राम पर ही शेयर की थी शादी के चार साल पूरे होने के कुछ ही दिनों बाद ही अब जोड़ी तलाक लेने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं।

युजवेंद्र की कुछ आदते ऐसी खराब है जिसकी वजह से ??
लेकिन धनश्री और चलह को लेकर कई बार अलगाव की बातें हुई, कभी इंडियन क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर मजाक उड़ाया गया चलह का, कभी एक पुरुष मित्र के साथ धनश्री की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त मजाक उड़ा। कई बार चलह की कुछ आदतों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं हुई और अब दोनों के करीबी यह कहते हैं कि इन दोनों ने यह तय किया है कि बस जो था वह यही तक था. अब हम साथ नहीं है कई सारे सोर्सेस से कहते हैं कि दोनों की लाइफस्टाइल अलग-अलग है दोनों का सोचने का जीने का रहने का तरीका अलग-अलग और बीते तीन चार दिनों से ये दोनों अलग-अलग रह रहे है.
हालांकि अफवाहें तब और बड़ी थी जब 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से चलह का नाम हटा दिया था दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं, शादी की तस्वीर हटा दिए हैं। चहल के प्रशंसक धनश्री पर आरोप लगा रहे हैं कि धनश्री को जानता कौन था। उसने सपोर्ट किया नाम बनवाला फैन फॉलोइंग दिया। कई लोग कह रहे हैं कि चहल की कुछ आदते ऐसी खराब है जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

धनश्री पर आरोप लगा रहे हैं कि धनश्री ??
ज्यादातर लोग धनश्री के पीछे पड़े है की धनश्री की लाइफ बेहतर हो गई नाम हो गया पैसा हो गया फेमस हो गई, टिक टॉक कर से हीरोइन बन गई। तो कई लोग कह रहे हैं कि भाई शादी की थी उसने पति के आदतें खराब हो तो कोई इंसान कब तक सहेगा। बहुत सारी बातें निकाल कर आ रही है हार्दिक पांड्या हाल फिलहाल में नताशा से अलग हुए तब भी ऐसी बातें हुई थी। हालांकि चहल और धनश्री के बीच अलगाव क्यों हुआ कसूरवार कौन था धनश्री या चलह इस बारे में टिप्पणी करने वाले हम और आप कोई नहीं होते बस यह है कि इन दोनों का अलग होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

आखिरकार हमारे देश में हो किया रहा है ??
11 दिसंबर 2020 को इनकी शादी हुई थी और शादी के कुछ ही सालों 4-5 साल में एक दूसरे से अलग हो जाना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. डांस सीखने के बहाने चहल ने कोशिश की थी रिश्ते की और बाद में दोनों ने शादी की 4 साल साथ रहे। अब दोनों अलग हो रहे हैं इन दोनों के केस में कोई बच्चा नहीं है कोई कॉमन कनेक्शन नहीं है आखिरकार हमारे देश में हो किया रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के रिश्ते अक्सर लंबे नहीं चल पाते। मोहम्मद अजहरूद्दीन से लेकर हार्दिक पांड्या तक हार्दिक पांड्या से लेकर यूजवेंदर चहल तक।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में से कौन है ज्यादा अमीर ??
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा अमीर, आइये जानते हैं दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है, युजवेंद्र चहल की सालाना नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रुपए है, धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये है. धनश्री ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करती हैं।