क्या सोनाक्षी जाहिर हमेशा नहीं रहेंगे साथ, बच्चा आते ही एक दूसरे से होंगे अलग लड़ाई झगड़ा और वायलेंस के कारण टूटेगी कपल की शादी शॉटगन की बेटी की शादी पर हुई है भविष्यवाणी। चौका देने वाला ये भविष्यवाणी चौक देने वाला है लेकिन एक मशहूर हस्ती के माने तो ये सारी बातें 100% सच भी है। आखिर इस शख्स ने बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा और उनके दामाद जहीर इकबाल को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी जो कर दी है.

जिसने सारे जमाने को हैरान कर दिया है आखिर इस शख्स की माने तो सोनाक्षी और जाहिर जो बीते साल जून के महीने में 7 साल की डेटिंग के बाद एक दूसरे के हमसफर बने हैं उनकी शादी है दूर तक नहीं चल पाएगी और एक बच्चे के माता पिता बनने के तुरन्त बाद इनकी लड़ाइयां इस कदर बढ़ जाएंगी कि नौबत तलाक तक आ जाएगी तो कौन है यह सख्श जिसने सोना जहीर की शादी को लेकर की है ऐसी भविष्यवाणी और क्या है यह पूरा माजरा आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से …

बच्चे के आते ही अलग होने की शख्स ने की भविष्यवाणी
अब जैसा कि सभी जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर ने इंटरफेयर मैरिज की है दोनों के धर्म अलग-अलग है हालांकि दोनों के बीच प्यार इतना गहरा है कि मजहब इनके बीच दीवार बनकर नहीं आता है। लेकिन स्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह की माने तो इस पावर कपल की शादी का अंत तलाक ही होगा. और सिर्फ यही नहीं सुशील ने उन बजाओ का भी दावा किया है जिनकी वजह से यह दोनों अलग होंगे. दरअसल सुशील कुमार सिंह हाल ही में पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे इस पॉडकास्ट में उन्होंने बॉलीवुड के दो कपल्स सोनाक्षी जहीर, ऐश्वर्या अभिषेक के फ्यूचर में होने वाले तलाक की भविष्यवाणी की सोना जहीर को लेकर सुशील ने पॉडकास्ट में कहा.
सुशील कुमार सिंह :- सोनाक्षी सिन्हा का डिवोर्स होगा, बच्चा होने के बाद डिवोर्स होगा और बहुत हिंसा के बाद डाइवोर्स होगा सोनाक्षी सिन्हा का एक बच्चा होगा बच्चा होने के बाद इन दोनों में आर्गुमेंट होंगे, वो हाथापाई हाथ चलाना या फिर डिवोर्स होगा एक बहुत ही खराब एंड में जाएगी यह शादी”

सुशील की इस भविष्यवाणी के बारे में जैसे ही ?
अब सुशील की इस भविष्यवाणी के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर जिक्र छिड़ा तो यूजर्स के बीच हलचल भी मच गई और वह इस पर रिएक्शन भी देने लगे किसी को सुशील की बात सही लगी है तो किसी ने इसे सिर्फ अंदेशा ही बताया है एक सख्श ने सोशल मीडिया पर लिखा है “बाबा जी किसी का भला भी बोल दिया करो” तो एक पोस्ट करता ने कहा “लोग कभी कभी बोलने के अधिकार को बहुत लापरवाही से ले रहे हैं
” एक ने लिखा”सोनाक्षी का तो कंफर्म है” बात करे सोनाक्षी और जहीर की करे तो इन दोनों ने 23 जून को मुंबई में शादी की थी 7 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंद है। शादी से पहले दोनों ने एक साल तक लिविन रिलेशनशिप भी किया था। वहीं शादी के बाद से ही यह जोड़ी बेहद खुश है शादी के कुछ दिनों बाद ही यह जोड़ी हनीमून पर निकल गई थी और पिछले 6 महीना से यह दोनों ट्रिप्स को ही एंजॉय कर रही हैं हालही में शादी के बाद अपने पहले न्यू ईयर का जश्न भी सोना और जहीर ने ऑस्ट्रेलिया में मनाया था ।

सोनाक्षी के प्रेग्नेंसी की क्या है सच?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी कर ली. सोनाक्षी जाहिर की शादी के बाद से ही बॉलीवुड की रज्जो की प्रेग्नेंट होने की खबर काफी तेजी से फैल रही है, अब पहली बार सोनाक्षी ने अपनी शादी के बाद सभी खबरों के बारे में बात की है अपने पति जहीर इकबाल को लेकर भी पहली बार सोनाक्षी ने बयान दिया है सोनाक्षी इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ वक्त बिता रही है,
दोनों की स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसी बीच सोनाक्षी ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर पर भी चुपी तोड़ी है सोनाक्षी ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी पर भी बात की है उन्होंने कहा कि ” मेरी जिंदगी पहले से अब काफी बेहतर है। शादी के बाद में पहले की तरह ही फिल कर रही हूं,यह बात वाकई में काफी खूबसूरत है मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरी लाइफ पहले से कई ज्यादा व्यवस्थित हो गई है” अपने प्रेगनेंसी की खबर पर सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया उन्होंने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा
शादी के बाद बस एक ही चीज़ आया है अब अस्पताल जाओ तो ऐसा लगता है जैसे आप प्रेग्नेंट हैं हर कोई इसी के बारे में बात करने लग जाता है सोनाक्षी सिन्हा अब शादी के 6 महीने बाद अपने काम पर वापस लौट गई है। फिलहाल सोनाक्षी 6 बार से अधिक वार हनीमून पे चली गई है।

सोनाक्षी ने क्या दिया बयान प्रेग्नेंसी पर ?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इस साल 23 जून को हुई थी कपल ने कोर्ट मैरिज की थी जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए, कपल की शादी के कुछ महीने बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगी कि सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट है? पर अब एक्ट्रेस ने इस पर चुपी तोड़ी है एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार प्रेगनेंसी की अफवाह पर छुट्टी थोड़ी है एक्ट्रेस ने कहा “मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं बस मोटी हो चुकी हूं सोशल मीडिया पर इन अफवाहों की वजह से कुछ लोगों ने जहीर को फोन करके बधाई भी दे डाली.
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया की शादी के बाद से वो और जाहिर काफी व्यस्त रहते हैं दोनों अक्सर वेकेशन पर जाते है और उनके पास इन सब पर विचार करने का वक्त नहीं है बता दे कपल की शादी के बाद अब तक कई बार हनीमून पर यह लोग जा चुके हैं दोनों अक्सर अपने वेकेशन की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।